लाइव अपडेट
पाकिस्तान ने पुंछ में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कस्बा क्षेत्रों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
SC ने अर्नब गोस्वामी और अन्य को अंतरिम जमानत पर रिहा करने का दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी और अन्य सह-आरोपियों को अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
पीएम मोदी 13 को ITRA में शिक्षण और अनुसंधान संस्थान का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को जयपुर में 5 वें आयुर्वेद दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जयपुर के जामनगर में आयुर्वेद और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (ITRA) में शिक्षण और अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने और निर्यात बढ़ाने के लिए दस प्रमुख क्षेत्रों के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दी है. यह योजना भारतीय निर्माताओं को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी, निवेश आकर्षित करेगी और निर्यात बढ़ाएगी. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी.
पाकिस्तान में नहर में गिरा वाहन, 20 लोगों की मौत
उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में एक तिपहिया वाहन एक नहर में गिर गया जिससे उसमें सवार कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. वाहन में सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ. हादसा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में हुआ. नहर से बीस शवों को निकाला गया जबकि तीन लोग जीवित निकाले गये.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ने के दौरान सार्वजनिक सभाओं और परिवहन के संचालन के लिए नियमों में ढील देने के लिए आप सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा है कि नवीनतम सीरो सर्वेक्षण रिपोर्ट इंगित करती है कि दिल्ली में चार में से एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित है. दिल्ली कोविड-19 संक्रमण के मामलों में केरल और महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ रहा है. अन्य राज्य प्रतिबंध लगा रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार सभी मानदंडों में ढील दे रही है, सतर्कता को ताक पर रख दिया गया है.
ड्रग्स मामले में एनसीबी के सामने पेश हुईं अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला
अर्जुन रामपाल की प्रेमिका गेब्रिएला डेमेट्रिड्स ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष पेश हुई. अधिकारी ने बताया कि गेब्रिएला दोपहर 12 बजे से थोड़ी देर पहले दक्षिण मुम्बई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची. एनसीबी ने मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को मुम्बई में अभिनेता अर्जुन रामपाल के आवास की तलाशी ली थी और गेब्रिएला तथा उन्हें 11 नवम्बर को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा था.
अर्नब गोस्वामी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
अर्नब गोस्वामी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अब I&B मंत्रालय की होगी निगरानी
अब से सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की निगरानी में रहेंगे. केंद्र सरकार ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिये हैं.
मुठभेड़ के बाद दिल्ली में छह लाख का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
दिल्ली में शाहदरा के सुभाष पार्क में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद बुधवार सुबह एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया. उसके सिर पर छह लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने बताया कि हासिम को सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर उसकी प्रेमिका के घर से बाहर आते हुए देखा गया. उसने पुलिस की मौजूदगी को भांपते हुए पुलिस दल पर गोली चला दी, जिसके बाद कुछ समय के लिए दोनों ओर से गोलीबारी हुई. हासिम के बाएं पैर में गोली लगी है और उसे जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया.
पिछले 24 घंटे में आये कोरोनावायरस संक्रमण के 44,281 नये मामले
पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 44,281 नये मरीज सामने आए, जबकि 512 की मौत हुई. इसके साथ देश में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 86,36,011 और मृतकों की संख्या 1,27,571 तक पहुंच गई. भारत में इस समय कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,94,657 है, जबकि अब तक 80,13,783 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
आज 10:30 बजे होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज सुबह 10:30 बजे से होगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से होगी.
बिहार चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत, 125 सीटों पर कब्जा
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) के परिणाम सामने आ गये हैं. एनडीए (NDA) को स्पष्ट बहुमत मिला है. एनडीए ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.