लाइव अपडेट
गुरमीत राम रहीम को फिर झटका
हरियाणा के रोहतक स्थित सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को फिर झटका लगा है. एक बार फिर उसकी पैरोल की अर्जी को खारिज कर दिया गया है. इससे पहले भी दो बार उसकी पैरोल की अर्जी खारिज की जा चुकी है. इस बार उसने अपनी मां की बीमारी का हवाला देकर पैरोल मांगा था. उसने इस बार कोरोना संकट के मद्देनजर इमरजेंसी पैरोल मांगी थी.
महंगाई भत्ता काट मोदी सरकार ने कर्मचारियों पर किया चोट:
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार के एक फैसले पर निशाना साधा है
Tweet
CISF का जवान निकला कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर तैनात CISF का जवान निकला कोरोना पॉजिटिव. उसे आइशोलेशन में ले जाया गया है.
कोरोना से लड़ रही दिल्ली के लिए अच्छी खबर
दिल्ली में पहले स्टेज में प्लाज्मा थेरेपी कारगर साबित हुई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह अभी शुरुआती नतीजे हैं, हम यह न समझे कि कोरोना का इलाज मिल गया. यह नतीजे बहुत उत्साहवर्धक हैं.अभी दो-तीन दिन और ट्रायल किए जाएंगे.
सरपंचों से बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने देशभर के सरपंचों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने हम सभी के काम करने के तरीके को बहुत बदल दिया है. इस महामारी ने हमार लिए अलग-अलग तरह की मुसीबत तो खड़ी की ही, साथ ही शिक्षा भी दी है. इस संकट ने हमें सिखाया कि हमें आत्मनिर्भर बनना होगा. जिला अपने स्तर पर, राज्य अपने स्तर पर आत्मनिर्भर बनें.
चार माह के बच्चे की कोरोना से मौत
केरल के कोझिकोड में भर्ती एक चार महीने के बच्चे की कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद मौत हो गयी. यह बच्चा हृदय रोग की समस्या के कारण अस्पताल में लाया गया था.
पंचायती राज दिवस पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (24 अप्रैल) पर देश के सभी सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. मोदी पहले पंचायती राज दिवस के मौके पर झांसी में सरपंचों की सभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन अब यह चर्चा ऐसे वक्त हो रही है जब देश कोरोना महामारी और लॉकडाउन का सामना कर रहा है.
ट्रायल में फेल हुआ कोरोना वायरस ड्रग रेमडेसिवयर
कोरोना वायरस के संक्रमण में एक प्रभावी एंटी वायरल ड्रग के फेल होने की खबर है. यह पहले रैंडम क्लिनिकल ट्रायल में फेल हो गई. इसे लेकर दुनिया भर में उम्मीद थी. इस एंटी वायरल ड्रग का नाम रेमडेसिवयर है. चीनी ट्रायल में पता यह ड्रग नाकाम रही. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के दस्तावेजों के इसकी जानकारी मिली है.
देश में अब तक 718 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार(24 अप्रैल) सुबह 8 बजे तक देश में पिछले 24 घंटे में 1684 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान देश में 37 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना वायरस के 23,077 मामले सामने आ चुके हैं. 17,610 लोगों का इलाज चल रहा है. 4749 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 718 तक पहुंच गया है.
Tweet
दिल्ली मेट्रो में अब पहले जैसी एंट्री नहीं
दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को अब मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके अलावा गेट पास के तौर पर आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग किया जाएगा. मेट्रो की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने लॉकडाउन के बाद संक्रमण को रोकने के लिए यह प्लान बनाया है.
दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी चुनौती
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि अभी तो इस संकट की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा, हमें इस विषाणु के साथ लंबे समय तक जीना होगा. जर्मनी को बिल्कुल अलग तरह से तैयार रहना है. मतलब ईयू के बजट में उम्मीद से अधिक हमारा योगदान होगा. गुरुवार को जर्मनी में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 148,046 हो गए और इससे मरने वालों की कुल संख्या भी 5,094 हो गई है. मर्केल ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी चुनौती है.
महाराष्ट्र: मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हाल ही में जितेंद्र अव्हाड़ के 14 निजी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन 14 स्टाफ में 5 पुलिस कॉन्स्टेबल थे, जो उनकी सुरक्षा में तैनात हैं, जबकि बाकी 9 लोगों में उनके निजी स्टाफ, घर के नौकर और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हैं.
अमेरिकी सीनेटर के भाई की कोरोना वायरस से मौत
डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद एलिजा बेथ वॉरेन ने स्वीकार किया है कि उनके बड़े भाई की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है.