लाइव अपडेट
चन्नी को राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी का सीएम कैंडिडेट घोषित किया
राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब में कांग्रेस पार्टी का सीएम कैंडिडेट घोषित किया. उन्होंने कहा कि सीएम कैंडिडेट गरीब परिवार से होगा.
लखनऊ आएंगी ममता बनर्जी
यूपी चुनाव को लेकर कल यानी सोमवार को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी लखनऊ आ रही है. खबर है कि वो 8 फरवरी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लेंगी. (आजतक)
पीएम मोदी करेंगे अंतिम दर्शन
लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए आज मुंबई जाएंगे पीएम मोदी.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
स्वर कोकिला 'भारत रत्न' लता मंगेशकर के निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा किस उनका निधन अत्यंत दुखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का निधन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैं उनके अंतिम दर्शन करके आया था. लता मंगेशकर का निधन दुखद है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.07 लाख नए केस
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,07,474 नए मामले सामने आए है. वहीं कोरोना से एक दिन में 2,13,246 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. जबकि, कोरोना से 865 मरीजों की मौत हुई है.
Tweet
लता मंगेशकर का निधन
टीवी चैनल आज तक के अनुसार स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है.
जम्मू कश्मीर के सांबा में बीएसएफ की कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्कर मारे गए
जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार तड़के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई में मादक पदार्थों के तीन तस्कर मारे गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के पास से हेरोइन के 36 पैकेट बरामद हुए हैं.
लता मंगेशकर अभी भी ICU में भर्ती
लता मंगेशकर अभी भी ICU में भर्ती हैं. डॉक्टर निगरानी कर रहे हैं.
Tweet
सांबा में BSF ने 3 घुसपैठियों को ढेर किया
जम्मू कश्मीर के सांबा में BSF ने 3 घुसपैठियों को ढेर किया.
अमित शाह आज यूपी में
गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के बागपत और अमरोहा में चुनावी रैली करेंगे.
जेपी नड्डा उत्तराखंड में
उत्तराखंड में मतदान के पहले बीजेपी चीफ जेपी नड्डा आज उत्तरकाशी, सहसपुर और डोईवाला में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी चुनाव प्रचार के लिए आज से 3 दिन के उत्तराखंड दौरे पर जा रहे हैं.
पंजाब में सीएम फेस पर चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू में आज होगा फैसला
आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब दौरे के दौरान पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करेंगे. इस रेस में मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पीसीसी चीफ नवजोत सिह सिद्धू के बीच कांटे का मुकाबला है.
लता मंगेशकर को दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया
महान गायिका लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है और वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में हैं. उनका इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने शनिवार को यह जानकारी दी. इधर लता मंगेशकर का हाल जानने सुबह 9 बजे ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल नितिन गडकरी पहुंचेंगे.
बलूचिस्तान में 20 आतंकी मारे गये
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि बलूचिस्तान में उसने 20 आतंकी मार गिराए हैं जबकि 9 सैनिकों की भी मौत हुई है.
ओवैसी आज यूपी में
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज यूपी में हैं. वे दोपहर 1 बजे देवबंद में चुनाव प्रचार करेंगे.
अंडर 19 विश्व कप विजेता खिलाड़यों को 40-40 लाख रुपये
वेस्टइंडीज में इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम के हर सदस्य के लिये बीसीसीआई ने 40 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ के लिये 25 लाख रूपये पुरस्कार की घोषणा की है.
फिरोजपुर में चार लाख लीटर से अधिक ‘लहान' बरामद
पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला पदार्थ ‘लहान' बरामद किया है.
अन्ना हजारे ने ठाकरे को पत्र लिखकर कहा, शराब नीति के खिलाफ अनशन करूंगा
महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक ‘स्मरण पत्र' लिखा है. इसमें हजारे ने कहा है कि वह सुपरमार्केट और सड़क किनारे की दुकानों में शराब बेचने संबंधी राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे.