लाइव अपडेट
महाराष्ट्र के मंत्री अदिति एस तटकरे ने बताया, हादसे में 15 लोगों को बचाया गया
महाराष्ट्र के मंत्री अदिति एस तटकरे ने बताया रायगढ़ जिले के महाड में एक 5 मंजिला इमारत की 3 मंजिलें ढह गईं. जिसमें 200 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है. 15 लोगों को बचाया गया है.
महाराष्ट्र के रायगढ़ में 5 मंजिला इमारत गिरी, 200 लोगों के दबे होने की आशंका
महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार को एक भीषण हादसा हो गया. बताया जा रहा है एक 5 मंजिला इमारत गिर गयी है, जिसमें 200 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है. इमारत ढहने की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक घटनास्थल के लिए 3 एनडीआरएफ की टीमों को रवाना कर दिया गया है.
Tweet
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना पॉजिटिव
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, मैंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपॉर्ट पॉजिटिव आयी है. मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आये हैं, सभी अपना टेस्ट करायें और कोरेंटिन में चलें जाएं.
अवमानना के मामले में प्रशांत भूषण ने बिना शर्त माफी मांगने से किया इनकार
अवमानना मामले में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने आज सुप्रीम कोर्ट में बिना शर्त माफी मांगने से इनकार कर दिया. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
राहुल के बयान पर भड़के कपिल सिब्बल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में राहुल गांधी की एक कथित टिप्पणी को लेकर सोमवार को उनपर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 30 वर्षों में भाजपा के पक्ष में कोई बयान नहीं दिया, इसके बावजूद ‘हम भाजपा के साथ साठगांठ कर रहे हैं.'
अरुणाचल प्रदेश में आया भूकंप, तीव्रता 3.7
आज सुबह लगभग 3.36 पर अरुणाचल प्रदेश में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी. जिस वक्त झटके महसूस किये गये, अधिकतर लोग गहरी नींद में थे.
Posted By : Rajneesh Anand