लाइव अपडेट
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पंडित जसराज के निधन पर जताया शोक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पंडित जसराज के निधन पर शोक जताया है. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया और लिखा, संगीत किंवदंती और अद्वितीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से बेहद दुखी हूं. पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज ने 8 दशकों से भी लंबे करियर में लोगों को अपने संगीत से मंत्रमुग्ध किया. उनके परिवार, दोस्तों और संगीत प्रेमियों के प्रति संवेदनाएं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पंडित जसराज के निधन पर जताया शोक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन पर शोक जताते हुए कहा, मुझे गहरा दुःख हुआ है. मेवाती घराना से जुड़े पंडितजी का सम्पूर्ण जीवन सुर साधना में बीता. सुरों के संसार को उन्होंने अपनी कला से नये शिखर दिए. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.
पंडित जसराज को 2000 में मिला था पद्म विभूषण
पंडित जसराज ने कई सम्मान मिले हैं. जिसमें उन्हें 2000 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा 1987 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 1975 में पद्म श्री, संगीत काला रत्न, मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, लता मंगेशकर पुरस्कार, महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर जताया शोक
पंडित जसराज के निधन के बाद केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट किया और लिखा, भारतीय शास्त्रीय संगीत के महान 'पंडित' जसराज जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ. शास्त्रीय संगीत में उनका उत्कृष्ट योगदान भुलाया नहीं जा सकता. ॐ शांति.
पण्डित जसराज के नाम पर रखा गया ग्रह का नाम
पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 में हुआ था. जसराज जब चार वर्ष उम्र में थे तभी उनके पिता पंडित मोतीराम का देहान्त हो गया था और उनका पालन पोषण बड़े भाई पंडित मणीराम के संरक्षण में हुआ. अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने 11 नवंबर, 2006 को खोजे गए हीन ग्रह 2006 VP32 को पंडित जसराज के सम्मान में 'पण्डित जसराज' नाम दिया है. जसराज ने संगीत दुनियां में 80 वर्ष से अधिक समय बिताये और कई प्रमुख पुरस्कार प्राप्त किये.
शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज का अमेरिका में निधन
प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज नहीं रहे. मेवाती घराने के पंडित जसराज का सोमवार को अमेरिका में निधन हो गया. वे 90 साल के थे. उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में अंतिम सांस ली.
बिहार में लॉकडाउन छह सितंबर तक बढ़ाया गया
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बिहार में लाॅकडाउन छह सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. यह आदेश आज गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किया गया. कल 16 को लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो गयी थी. बिहार में लाॅकडाउन से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
तय समय पर ही होंगे नीट और जेईई के एग्जाम
सुप्रीम कोर्ट ने आज उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें नीट और जेईई की परीक्षा को स्थगित करने का आग्रह किया गया था. सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका खारिज करने के बाद परीक्षाएं सितंबर में तय समय पर ही होंगी.
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर आतंकी हमला हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गये हैं .
संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में लगी आग
नयी दिल्ली : आज सुबह संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में आग लग गयी है. जानकारी के अनुसार एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल में आग लगी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग बुझाने के लिए अबतक चार दमकल पहुंच गये हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल है कि इस आग से कितना नुकसान हुआ है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.
Coroanavirus vaccine: रूस की वैक्सीन से भारत ने मुंह मोड़ा, जानिए क्या है पीएम मोदी का कोरोना वैक्सीन को लेकर नया प्लान, लेटेस्ट अपडेट
Posted By : Rajneesh Anand