लाइव अपडेट
गुजरात में प्रवेश के लिए कोविड नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य
1 अप्रैल से अन्य राज्यों से गुजरात में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को कोविड नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा. रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए. गुजरात के उपमुख्यमंत्री ने ये जानकारी दी है.
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यूसुफ पठान ने घर में खुद को किया क्वारेंटीन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान भी कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. यूसुफ ने शनिवार शाम ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों को जांच कराने की अपील की.
असम में एनडीए को मिलेगी शानदार जीत : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि असम में 5 साल हमने जो सरकार चलाई है, उसका रिकॉर्ड बहुत शानदार है. उन्होंने कहा कि असम में हमारी सीट पहले से बढ़ेंगी और एनडीए को शानदार जीत मिलेगी.
ढाका से दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा खत्म हो गया और पीएम ढाका से दिल्ली के लिए रवाना हो गए है.शुक्रवार को बांग्लादेश पहुंचे पीएम मोदी ने ढाका में देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोह और बंगबंधु की जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया था.
राष्ट्रपति को एम्स रेफर किया गया, कल हुए थे आर्मी अस्पताल में भरती
राष्ट्रपति को एम्स रेफर किया गया, कल हुए थे आर्मी अस्पताल में भरती
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. सचिन ने ट्वीट कर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी.
Tweet
मुझे मां काली के चरणों में आने का सौभाग्य मिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे मां काली के चरणों में आने का सौभाग्य मिला है. जब मैं 2015 में बांग्लादेश आया था तो मुझे मां ढाकेश्वरी के चरणों में शीश झुकाने का अवसर मिला था.
पीएम मोदी ने कहा
बांग्लादेश में 51 शक्तपीठ में से एक यशोरेश्वरी मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मां काली के चरणों में आने का मुझे सौभाग्य मिला. मां से प्रार्थना है कि इस कोरोना से पूरी दुनिया को निजात दिलाए.
Tweet
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,258 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,258 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,19,08,910 हो गई है. 291 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,61,240 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,52,647 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,95,023 है.
भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा
आज तक की खबर के अनुसार पश्चिमी मिदनापुर में भाजपा कार्यकर्ता का शव मिला है. मतदान के बीच कई जगह से भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की खबर आ रही है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
मुंबई के प्रभादेवी इलाके में एक इलेक्ट्रिक वायर गोदाम में लगी आग
महाराष्ट्र: मुंबई के प्रभादेवी इलाके में एक इलेक्ट्रिक वायर गोदाम में आग लग गई, दमकल की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
घर से निकल मताधिकार का उपयोग करने की अपील
बंगाल चुनाव में सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से की घर से निकल मताधिकार का उपयोग करने की अपील की.
Tweet
निडर होकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील
अमित शाह ने बंगाल के वोटरों से की निडर होकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.
Tweet
कोरोना गाइडलाइंस का पालन
पश्चिम बंगाल में पहले चरण की सीटों के लिए जारी मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. लोग मास्क लगाकर वोट देने पहुंच रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है.
भारी मतदान की अपील
PM मोदी ने असम और बंगाल के लोगों से की भारी मतदान की अपील की
Tweet
पुरुलिया के बांदवान विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टी पर हमला
पुरुलिया जिला के बांदवान विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टी के वाहन पर पेट्रोल बम से हमला किया गया. मास्क पहनकर आये चार असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल बम से वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. 252 नंबर बूथ पर मतदानकर्मियों को उतारने के बाद वाहन 251 नंबर बूथ की ओर जा रहा था. पुलिस ने कहा है कि हमले में वाहन पूरी तरह से जल गया, लेकिन किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा.
महाराष्ट्र में 28 मार्च से लगेगा नाइट कर्फ्यू
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 28 मार्च रविवार से महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. इसके तहत राज्य के सभी शॉपिंग मॉल्स को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
बंगाल और असम में मतदान जारी
बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं, जबकि असम की 47 सीटों के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने का समय बढ़ा दिया है. असम में 3 चरणों में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होंगे जबकि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा. इन दोनों राज्यों समेत अन्य पांच राज्यों में 2 मई को रिजल्ट आएंगे.
असम में मतदान जारी
असम में आज 47 सीटों पर पहले चरण के वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है. असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं, जिनमें से 47 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है. ये सीटें ऊपरी असम और ब्रह्मपुत्र के उत्तरी किनारे के 12 जिलों में हैं.
वोट डालने का समय बढ़ाया गया
बंगाल में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा. वहीं, असम में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान लोग कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने का समय बढ़ा दिया है. पश्चिम बंगाल की बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर जिले की 30 सीटों पर आज वोटिंग होनी है. इन 30 सीटों में पटाशपुर, भगवानपुर, खेजुड़ी, कांथी उत्तर, कांथी दक्षिण, एगरा, रामनगर, बिनपुर, गोपीबल्लभपुर, झारग्राम, नयाग्राम, केशियरी, गड़बेता, सालबनी, खड़गपुर, मेदिनीपुर, दांतन, बंदवान, बलरामपुर, जयपुर, पुरूलिया, बाघमुंडी, मानबाजार, पारा, रघुनाथपुर, काशीपुर, सालतोरा, रानीबांध, रायपुर और छातना सीट पर पहले चरण में आज मतदान डाले जा रहे हैं.
स्ट्रीट मार्केट में अचानक से आग लग गई
महाराष्ट्र के पुणे जिले के कैंप इलाके में के एमजी रोड स्थित फैशन स्ट्रीट मार्केट में अचानक से आग लग गई. ये आग काफी तेजी से फैल गई. सूचना मिलने पर चारों तरफ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.