14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिज पर राजनीति: माजेरहाट पुल के उद्घाटन पर PWD मंत्री और रेलवे ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हर मुद्दे पर राजनीति हो रही है. अब एक पुल के उद्घाटन के मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गयी है. पश्चिम बंगाल के लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) मंत्री अरूप बिश्वास ने नवनिर्मित माजेरहाट पुल के उद्घाटन में देरी के लिए रेलवे के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया, तो रेलवे ने राज्य सरकार पर इसका आरोप मढ़ दिया है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हर मुद्दे पर राजनीति हो रही है. अब एक पुल के उद्घाटन के मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गयी है. पश्चिम बंगाल के लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) मंत्री अरूप बिश्वास ने नवनिर्मित माजेरहाट पुल के उद्घाटन में देरी के लिए रेलवे के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया, तो रेलवे ने राज्य सरकार पर इसका आरोप मढ़ दिया है.

बंगाल के मंत्री ने कहा है कि रेलवे के अधिकारी इससे संबंधित आवश्यक मंजूरी नहीं दे रहे हैं. वहीं, रेलवे ने मंत्री के इन आरोपों को खारिज किया है और कहा कि राज्य के पीडब्ल्यूडी विभाग से आवश्यक सुरक्षा प्रमाणपत्र मिलना बाकी है.

रेलवे ट्रैक के ऊपर माजेरहाट पुल का एक हिस्सा 4 सितंबर, 2018 को ढह गया था और इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी थी. बाद में पुल को ढाह दिया गया और उसके स्थान पर नये पुल का निर्माण किया गया. इस पुल के अगले माह तक शुरू होने की उम्मीद है.

Also Read: भाजपा बाहरी लोगों की पार्टी, बंगाल में उनके लिए कोई जगह नहीं, बोलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

अरूप बिश्वास ने नये पुल को तत्काल खोलने की मांग के लिए रैली करने का आह्वान करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की आलोचना की. कहा कि निर्माण कार्य में इसलिए देरी हुई, क्योंकि रेलवे ने मंजूरी देने में नौ माह का वक्त लगाया.

उन्होंने कहा कि एक बार रेलवे से मंजूरी मिल जाये, इसके बाद नवनिर्मित पुल को आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने रेलवे को 24 नवंबर को ‘रेलवे सुरक्षा’ की मंजूरी के लिए पत्र लिखा था और विभाग को अभी भी इसका इंतजार है.

Also Read: केंद्र के नये कृषि कानून की वजह से बढ़ रही हैं आलू-प्याज की कीमतें, बोलीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

वहीं, रेलवे ने ट्वीट किया, ‘आरओबी (रेल के ऊपर बने पुल) को खोलने से पहले की सारी कोडल औपचारिकताएं पूरी हो गयी हैं. पीडब्ल्यूडी से आवश्यक सुरक्षा प्रमाणपत्र शीघ्र मिलने की उम्मीद है. रेलवे के साथ और कोई मुद्दा लंबित नहीं है.’

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें