Budget 2025 : मिडिल क्लास और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को कई सौगात दी. बजट पर विपक्ष की प्रतिक्रिया आ रही है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ”मैं यह समझने में असफल रहा कि यह भारत सरकार का बजट था या बिहार सरकार का? क्या आपने केंद्रीय वित्त मंत्री के पूरे बजटीय भाषण में बिहार के अलावा किसी अन्य राज्य का नाम सुना है?”
कुल मिलाकर घोषणाएं बिहार के लिए बहुत सकारात्मक : संजय कुमार झा
जेडी(यू) सांसद संजय कुमार झा ने कहा, ”बिहार के लिए सबसे बड़ी घोषणा यह है कि यहां ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा. यह बहुत बड़ी घोषणा है. मखाना बोर्ड बनाया जाएगा. 85-90% मखाना की खेती मिथिला क्षेत्र, कोसी क्षेत्र में होती है. मखाना की अब वैश्विक मांग है. पश्चिमी कोसी सिंचाई प्रणाली मिथिला क्षेत्र की लंबे समय से लंबित मांग थी. वित्त मंत्री ने इसके लिए घोषणा की है. खाद्य प्रसंस्करण संस्थान की घोषणा भी की गई है. इसलिए, कुल मिलाकर ये घोषणाएं बिहार के लिए बहुत सकारात्मक हैं. 12 लाख रुपये तक की कर छूट एक बड़ी राहत है.”
ये भी पढ़ें : Budget 2025: बिहार में मखाना बोर्ड का होगा गठन, बजट पेश कर रहीं निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान
बिहार में रोजगार के अवसर पैदा होंगे: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, ” बिहार को भी प्राथमिकता मिली है. राज्य के लिए बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की गई है. यह बजट गरीबों, किसानों के कल्याण और मध्यम वर्ग की मदद के लिए है. यह बजट ऐसा है जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे. मखना बोर्ड की घोषणा खास थी. मैं बिहार की जनता की ओर से पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद देता हूं.”
मखाना की खेती करने वाले किसानों का वह सपना पूरा : मंगल पांडे
बिहार में मखाना बोर्ड की घोषणा पर बिहार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा, ”मैं बिहार के लाखों किसानों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देना चाहता हूं. ये किसान बहुत लंबे समय से मखाना बोर्ड के गठन की मांग कर रहे थे, जैसे चाय बोर्ड और रबर बोर्ड है. हमने इस बोर्ड के गठन का अनुरोध तब किया, जब शिवराज सिंह चौहान हाल ही में पटना आए थे. आज केंद्रीय बजट 2025 के दौरान वित्त मंत्री द्वारा घोषणा के माध्यम से मखाना की खेती करने वाले किसानों का वह सपना पूरा हो गया है.”