Cabinet Decision: मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने गन्ना खरीद में आठ फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कई बड़े फैसले पर मुहर लगाई. इसी कड़ी में बुधवार को अहम फैसला लेते हुए मोदी सरकार ने गन्ना खरीद की कीमत को 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल करने को मंजूरी दी है. यानी अब गन्ना किसानों को बढ़ी हुई रकम के मुताबिक भुगतान किया जाएगा.
गन्ना किसानों को बढ़ेगा लाभ
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को गन्ने का उचित और उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए आगामी गन्ना सीजन के लिए 1 अक्टूबर, 2024 से 30 सितंबर, 2025 की अवधि में मूल्य तय करने का निर्णय लिया गया है. चीनी मिलों की ओर से साल 2024-25 के लिए कीमत 340 रुपये प्रति क्विंटल तय करने का निर्णय लिया गया है, जो पिछले वर्ष 315 रुपये थी, जो इस वर्ष बढ़कर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने साल 2021-22 से 2025-26 की अवधि के दौरान 1179.72 करोड़ रुपये की कुल लागत पर महिलाओं की सुरक्षा पर अंब्रेला योजना के कार्यान्वयन को जारी रखने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. 1179.72 करोड़ रुपये के कुल परियोजना परिव्यय में से कुल 885.49 करोड़ रुपये गृह मंत्रालय अपने बजट से प्रदान करेगा और 294.23 करोड़ रुपये निर्भया फंड से वित्त पोषित किया जाएगा.
किसानों का जारी है आंदोलन
एक तरह मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी सौगत दे दी है, तो वहीं दूसरी ओर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग को लकेर किसानों का आंदोलन जारी है. हालांकि किसानों ने फिलहाल अगले दो दिनों के लिए दिल्ली कूच रोक दिया है. लेकिन किसान अभी भी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर डटे हुए हैं. वहीं, किसान नेताओं ने कहा है कि आगे की रणनीति का ऐलान शुक्रवार को किया जाएगा. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि खनौरी में हुई घटना पर हम चर्चा करेंगे. दिल्ली की ओर हमारे मार्च पर दो दिन का स्टे रहेगा. हम बाद में पूरी स्थिति को देखते हुए तय करेंगे की आगे क्या करना है.