Video Viral: संत कबीर की पंक्ति “कबीरा इस संसार में भांति-भाति के लोग” का मतलब इस वायरल वीडियो को देखकर बखूबी समझा जा सकता है. वीडियो में दो युवक अपनी बाइक पर ऊंट को बैठाकर सैर पर निकल पड़े हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यह मजेदार और अनोखा नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिखाया गया है कि दो युवक एक बाइक पर सवार हैं, उन्होंने अपनी बाइक के बीच में ऊंट को बैठा रखा है. ऊंट के पैरों को रस्सी से उसकी गर्दन के पास बांध दिया गया है, जिससे वह स्थिर रह सके. हैरानी की बात यह है कि इस अजीबोगरीब सवारी से न तो ऊंट को कोई परेशानी हो रही है और न ही बाइक सवारों को. बाइक आराम से सड़क पर चल रही है, उनके पीछे एक अन्य व्यक्ति बाइक चलाते हुए इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रमेश मीना नाम के यूजर ने शेयर किया, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर सैकड़ों लाइक और टिप्पणियां आ चुकी हैं. एक यूजर ने लिखा, “ऊंट को बाइक पर बैठा दिया, लेकिन यह हुआ कैसे?” दूसरे ने कहा, “आज पहली बार ऊंट को बाइक की सवारी करते देखा.” वहीं, कुछ लोगों ने इस पर नाराजगी जताते हुए लिखा कि जानवरों को इस तरह तंग नहीं करना चाहिए. कुछ यूजर्स ने इसे कलयुगी हास्य बताया, जहां कभी गाड़ी नाव पर तो कभी नाव गाड़ी पर देखी जा सकती है. इस वीडियो ने जहां लोगों को गुदगुदाया, वहीं यह चर्चा का विषय भी बन गया है.
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में चिन्मय दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक
इसे भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट में कहर बरसाएंगे ट्रंप! 20 जनवरी तक का अल्टीमेटम