9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के गांधीनगर सीट पर दिख सकता है कड़ा मुकाबला ? कांग्रेस का रह चुका है गढ़

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में इस बार गांधीनगर सीट पर कड़ा मुकाबला दिखा सकता है. आइए इस सीट के बारे में जानते हैं

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. अगर बात गांधीनगर सीट की करें तो यहां लड़ाई काफी दिलचस्प है. इस बार बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली को मैदान में उतारा है. एक दौर में यह सीट कांग्रेस की गढ़ मानी जाती थी. इस सीट को दिल्ली की हाईप्रोफाइल सीट माना जाता है.

कांग्रेस का गढ़ था गांधीनगर सीट

साल 1993 में पहली बार इस सीट पर चुनाव हुआ और बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की. तब उस समय दर्शन कुमार बहल ने जीत हासिल की. इसके बाद यह सीट कांग्रेस के पास चली गई. कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली 1998 से लेकर 2013 तक जीतते रहे. बाद में साल 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल किया. लेकिन 2020 के चुनाव में बीजेपी को जीत हासिल हुआ.

AAP के लिए राह नही है आसान

आम आदमी पार्टी के लिए यह सीट जीतना आसान नही नजर आ रहा है. आम आदमी पार्टी अपनी लहर के लहर के बावजुद यहां केवल साल 2015 में जीत सकी थी. इस बार बीजेपी ने इस सीट से चार बार के विधायक अरविंदर सिंह लवली को मैदान में उतारा है. वहीं आम आदमी पार्टी ने पहले ही इस सीट पर उम्मीदवार उतार दिया था.

यह भी पढ़े.. अमित शाह ने ‘सुषमा भवन’ का किया उद्घाटन, 500 कामकाजी महिलाओं को मिला आश्रय

कौन कब जीत चुका है गांधीनगर सीट पर

सालनामपार्टी
2020 अनिल कुमार वाजपेयीभारतीय जनता पार्टी
2015अनिल कुमार वाजपेयीआम आदमी पार्टी
2013अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस
2008अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस
2003अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस
1998अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस
1993दर्शन कुमार बहल भारतीय जनता पार्टी

यह भी पढ़े.. दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा

यह भी पढ़े.. कौन हैं रमेश बिधूड़ी? जिसे बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में सीएम आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें