नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही 10वीं बोर्ड का परिणाम घोषित करेगा. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने शुक्रवार को बताया कि अगले सप्ताह तक परिणाम घोषित करने की कोशिश करेंगे.
We will start working on Class 10th result from today and try to deliver it by next week: CBSE Exam Controller Sanyam Bhardwaj
— ANI (@ANI) July 30, 2021
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा कि ”हम आज से 10वीं कक्षा के परिणाम पर काम करना शुरू करेंगे और अगले सप्ताह तक इसे देने की कोशिश करेंगे.” उम्मीद है कि अगस्त के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित हो सकता है.
साथ ही संयम भारद्वाज ने महामारी जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर परिणाम घोषित करने को लेकर कहा कि ”हमने एक योजना बनायी है, जिसमें हम एक से अधिक परीक्षा आयोजित करेंगे. उन नंबरों के आधार पर, हम भविष्य में किसी भी महामारी जैसी स्थिति के मामले में समय पर परीक्षा परिणाम देने में सक्षम होंगे.”
मालूम हो कि सीबीएसई ने टैबुलेशन की प्रक्रिया जुलाई माह की शुरुआत में पूरी कर ली है. बोर्ड के निर्धारित मानदंडों के मुताबिक सीबीएसई स्कूलों ने भी स्कूलों में आयोजित की गयीं आंतरिक परीक्षाओं के अंक जमा कर दिये हैं.
गौरतलब हो कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. इसके बाद छात्रों का परिणाम घोषित करने को लेकर एक मूल्यांकन नीति जारी की गयी थी. इसी मूल्यांकन नीति के आधार पर 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी किये जा सकते हैं.