15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE Board के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जुलाई में होंगी, जानिए कब आ सकता है रिजल्ट

CBSE Board Exam 2020 Class 10, 12 Remaining Exam Date Sheet, Time Table: विद्यार्थियों को सीबीएसई की ओर से थोड़ी राहत भरी खबर मिली है. कोरोना संकट और उसके बाद लगातार चल रहे लॉकडाउन के कारण सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की कई परीक्षाएं अटक गईं थीं. मानव संसाधन मंत्रालय के हवाले से एजेंसी अब खबर जारी की है कि ये रुकी हुई परीक्षाएं अब 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी. हालांकि बोर्ड पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि 10वीं की कोई परीक्षा नहीं होगी सिर्फ दिल्ली के कुछ इलाकों में अटकी परीक्षाओं को ही कराया जाएगा.

लाइव अपडेट

रिजल्ट जेईई एडवांस की मेरिट लिस्ट से पहले

एक खबर ये भी आ रही है कि सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट जेईई एडवांस की मेरिट लिस्ट से पहले आ जाएंगे. आपको बता दें कि बोर्ड 29 विषयों की परीक्षा लेगा जो लॉकडाउन की वजह से रुक गई थीं. ताकि इन विषयों के नंबर के आधार पर छात्र कॉलेज में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लेंगे. ये विषय हैं: business studies, geography, Hindi (core), Hindi (elective), home science, sociology, computer science (old), computer science (new), information practice (old), information practice (new), information technology and bio-technology.

मानव संसाधन मंत्रालय के अनुसार, 12वीं की परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली के कुछ हिस्सों में रुकी हुई 10वीं की परीक्षा भी इसी दौरान कराया जा सकता है.

सीबीएसई के सूत्रों से खबर आ रही है कि बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है. परीक्षाओं के बीच में कोरोना संकट आ जाने के कारण 12वीं और 10वीं की परीक्षाएं नहीं हो पाईं थीं. दिल्ली के कुछ इलाकों को छोड़कर बाकी सभी जगहों के लिए 10वीं की परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला लिया गया है. जबकि 12वीं की बची हुई परीक्षाएं लॉकडाउन के बाद कभी भी कराया जा सकता है.

सीबीएसई की चेतावनी

सीबीएसई बोर्ड ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कई वेबसाइट फर्जी खबर फैलाने की कोशिश कर रहे है. ऐसे में उनपर पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

CBSE ने जारी किया था विज्ञप्ति

बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित कई अभिभावकों ने CBSE से कई सवाल पूछे थे, जिनका जवाब देते हुए सीबीएसई ने विज्ञप्ति जारी की और उनके लगभग हर सवालों का जवाब दिया. आपको बता दें कि यह विज्ञप्ति पीडीएफ फार्मेट में जारी की गयी थी.

सीबीएसई बच्चों को फिटनेस सेशन के जरिये कर रहा हेल्थ अपडेट

सीबीएसई ने बच्चों को जोड़े रखने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के हिसाब से फिट इंडिया के साथ मिलकर फिटनेस सेशन शुरू किया है. यह सेशन इसी बुधवार से चालु किया गया है.

दूसरे देशों में नहीं आयोजित होंगी परिक्षाएं

दूसरे दशों में कोरोना का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है. ऐसे में दूसरे देशों में मौजूद सीबीएसई के स्कूलों में परीक्षाएं नहीं होंगी. 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं को लंबित करने की घोषणा पूर्व में ही की जा चुकी है. वहीं, 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स को ऐसे ही प्रमोट कर देने की योजना है. उन्हें प्रमोट उनके प्रोजेक्ट्स, टर्म टेस्ट, अटेंडेंज्स आदि के जरिये किये जाने की संभावना है.आपको बता दें कि करीब 25 देश में सीबीएसई के स्कूल हैं.

आयुर्वेद से Corona के इलाज का भारत ने शुरू किया क्लिनिकल ट्राइल, जानिए किन दवाओं का हो रहा उपयोग और क्या हैं इनके फायदे

ई-लर्निंग बना सहारा

कोरोना के कारण देश भर में लॉकडाउन जारी है. इससे शिक्षा व्यवस्था चौपट हुई है. हालांकि, इसे ट्रैक पर लाने के लगातार कोशिश किए जा रहे है. इसी कड़ी में ई-लर्निंग के जरिये बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. हालांकि, ग्रामिण क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नेट की स्पीड और ई-लर्निंग की सामग्री सबके पास उपलब्ध नहीं होने के कारण कई बच्चें जैसे-तैसे काम चला रहे है. वहीं, कई इससे वंचित रह जा रहे हैं.

क्या मौसमी बुखार की तरह Corona भी फैलने लगा है? देशभर के रेड जोन में होगी जांच

पहले भी फैल चुकी है Corona जैसी महामारी, Vaccine नहीं बन पाया तो लॉकडाउन के बाद कैसा होगा जीवन?

हाल ही में एचआरडी मिनिस्टर की ओर से जेईई मेन्स और नीट परीक्षा की तिथि घोषित की गई थी. उसी समय उन्होंने कहा कि था कि हम 1-2 दिनों में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा की तारीख भी घोषित कर देंगे. इससे पहले बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जिन विषयों की परीक्षा ली जानी है उसकी घोषणा कर दी गयी है. आपको बता दें कि ऐसे 29 विषय है जिसके एग्जाम लिए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें