लाइव अपडेट
ICSE बोर्ड की परीक्षा रद्द
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने परीक्षाएं आयोजित करने में असमर्थता जताई है. जनरल तुषार मेहता ने आगे सुप्रीम कोर्ट को बताया कि ICSE बोर्ड ने भी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. हालांकि ICSE छात्रों को बाद में परीक्षा लिखने का विकल्प देने के लिए सहमत नहीं है.
सितंबर से शुरू होगा सेशन
सीबीएसई ने कोर्ट में कहा कि 12वीं के परीक्षार्थियों का मूल्यांकन पिछले एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. अगस्त के मध्य रिजल्ट जारी किया जाएगा.
एग्जाम रद्द
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीएसई ने कहा है कि आगामी 1 जुलाई से बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी. आगे हालात देखकर बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने यह बातें कही. मेहता ने आगे कहा कि नया सेशन सितंबर से शुरू करने की तैयारी है.
सुनवाई शुरू
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. सॉलिसटर जनरल तुषार मेहता सीबीएसई की ओर से अपना पक्ष रख रहे हैं.
थोड़ी देर में सुनवाई
देश-भर के बोर्ड परीक्षार्थियों की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर टिक गई है. कोर्ट में थोड़ी देर बाद ही इसपर सुनवाई शुरू हो जाएगी. सुनवाई के दौरान सीबीएसई अदालत में बताएगी कि बोर्ड के एग्जाम होंगे या नहीं.
12 प्वाइंट का दिशा-निर्देश जारी
सीबीएसई ने परिक्षार्थियों के लिए 12 प्वाइंट का दिशानिर्देश जारी कर चुका है, जिसमें एग्जाम सेंटर पर छात्रों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा छात्रों को सेनेटाइजर साथ रखना भी अनिवार्य है. सीबीएसई ने अपने दिशानिर्देश में कहा था कि एग्जाम सेंटर पर सभी छात्रों को सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
दो बजे तक फैसला
सुप्रीम कोर्ट सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम पर दोपहर 2 बजे तक फैसला दे सकती है. एबीपी न्यूज के अनुसार कोर्ट मे इसको लेकर 2 बजे सुनवाई है. सुनवाई जस्टिस एएम खालविलकर करेंगे.
1 जुलाई से होनी है परीक्षा
सीबीएसई वेबसाइट के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच होगी. हालांकि बोर्ड पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि 10वीं की कोई परीक्षा नहीं होगी सिर्फ दिल्ली के कुछ इलाकों में अटकी परीक्षाओं को ही इन तारीखों में कराया कराया जाएगा.
कुछ देर में होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर कुछ देर में सुनवाई शुरू हो जाएगी. सीबीएसई की ओर से सॉलिसटर जनरल अपना पक्ष रख सकते हैं.
29 विषयों की होगी परीक्षा
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. सीबीएसई ने अधिसूचित किया था कि शेष परीक्षाएं केवल 29 प्रश्नपत्रों के लिए आयोजित की जाएंगी और बाकी को समाप्त कर दिया जाएगा. उसी के लिए कार्यक्रम की घोषणा मई में की गई थी.
परीक्षा नहीं कर सकते रद्द- सीबीएसई
सीबीएसई (Cbse) द्वारा आयोजित होने वाले बोर्ड एग्जाम (Board Exam) को लेकर कुछ ही देर में सस्पेंस खत्म हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में इसको लेकर कुछ देर में जस्टिस एएम खानविलकर सुनवाई करेंगे. माना जा रहा है कि आगामी 1 जुलाई को देश के 15 हजार केंद्रों पर होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर कोर्ट सीबीएसई (Cbse) को कोई आदश दे सकती है. बोर्ड परीक्षार्थियों के माता-पिता द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि कोविड-19 (COVID-19) का प्रसार तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में एग्जाम लेना सुरक्षित नहीं है. हालांकि सीएबीएसई ने पिछले दिनों अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि बोर्ड एग्जाम को रद्द नहीं किया जा सकता है. सीबीएसई इसके डेट बढ़ाने पर विचार कर रही है.
15000 पर होना है एग्जाम
1 जुलाई से देशभर में 15000 सेंटरों पर एग्जाम होना है. इससे पहले, केंद्र सरकार ने बताया कि सीबीएसई 15000 सेंटरों पर बोर्ड एग्जाम आयोजित करवाएगी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा कि पहले 3000 सेंटर पर एग्जाम होते थे, अब इसे बढ़ाकर 15000 कर दिया गया है. सरकार ने यह फैसला सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर किया है.