लाइव अपडेट
फर्जी वेबसाइट के जाल में ना फंसे
सीबीएसई बोर्ड ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को फर्जी वेबसाइट के जाल में न फंसने की हिदायत दी है. बोर्ड ने कहा है कि रिजल्ट के लिए सिर्फ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट जाएं दूसरी वेबसाइट से गुमराह न हों.
यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे 15 जुलाई को आ जाएंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्र सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
इंटरनल असेसमेंट के आधार पर हो रही है परीक्षाओं की घोषणा
इस साल कोरोना संकट की वजह से बोर्ड की परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाई हैं. लिहाजा बिना परीक्षा पूरी कराए ही छात्रों को इन्टरनल असेसमेंट के आधार पर अंक देकर नतीजे घोषित किये जाएंगे.
सीबीएसई के सिलेबस को लेकर क्या कहा शिक्षा मंत्री ने
सीबीएसई के सिलेबस को लेकर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा,‘‘ जैसा कि सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि स्कूलों को एनसीईआरटी वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर का पालन करने की सलाह दी गई है, और उक्त सभी टॉपिक्स को उसके तहत लाया गया है. कोविड-19 महामारी के कारण उठाया गया यह एक बार का कदम है.’’
Tweet
यहां जारी होगा सीबीएसई का रिजल्ट
सीबीएसई यह नतीजे जहां केवल अपने ऑफिशियल साईट cbseresults.nic.in पर घोषित करेगा वहीँ रिजल्ट से सम्बंधित सूचना cbse.nic.in पर जारी करेगा. इसलिए किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्रों को समय-समय पर बोर्ड की ऑफिशियल साईट को चेक करते रहना चाहिए.
राजस्थान बोर्ड करेगा पाठ्यक्रम में कटौती
सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE)के नक्शेकदम पर चलते हुए राजस्थान बोर्ड (RSCERT) वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्यक्रम को कम करने की योजना बना रहा है.
कुछ ऐसे थे बोर्ड के पिछले साल के नतीजे
पिछले साल सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 83.4% और 10वीं कक्षा का रिजल्ट 91.1% रहा था. 12वीं कक्षा में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा दो ऐसी छात्राएं थी जिन्होंने 500 अंकों में से 499 अंक हासिल किया था. जबकि 10वीं कक्षा में 13 ऐसे छात्र थे जिन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किया था.
क्या इस दिन आएगा सीबीएसई का परिणाम, जाने क्या है सच्चाई
छात्रों के बीच ये खबर वायरल हो रही है कि सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 11 जुलाई को जारी किया जाएगा. वहीं 10वीं कक्षा के नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. दरअसल सोशल मीडिया पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर एक फेक नोटिस शेयर किया जा रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि 10वीं क्लास का रिजल्ट 11 जुलाई और 12वीं क्लास का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया जाएगा. बोर्ड के अनुसार परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा.
Tweet
सीबीएसई की ओर से सिलेबस से कुछ टॉपिक्स हटाए जाने के मनगढ़ंत बातों पर ये कहा शिक्षा मंत्री ने
केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि सीबीएसई के पाठ्यक्रम से कुछ टॉपिक्स हटाये जाने को लेकर मनगढ़ंत टिप्पणियां कर गलत विमर्श का प्रसार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन टिप्पणियों के साथ समस्या यह है कि वे गलत विमर्श को फैलाने के लिए चुनिंदा विषयों को जोड़कर सनसनीखेज बना रहे हैं.
Tweet
पिछले एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट के परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट
बोर्ड की ओर से ये भी सूचित किया गया कि बचे हुए पेपर्स ( pending papers) का रिजल्ट स्टूडेंट के पिछले एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट के परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार किया जाएगा. बोर्ड कक्षा 10 की पेंडिग परीक्षा आयोजित नहीं करेगा.
लगभग 18 लाख छात्र कर रहें हैं बोर्ड परीक्षा का इंतजार
इस साल, उत्तर पुस्तिकाएं 3,000 नामित स्कूलों से योग्य मूल्यांकनकर्ताओं के घरों में भेजी गईं, जिन्हें उन्होंने अपने घरों से चेक किया. करीब 173 विषयों की लगभग 1.5 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन (evaluation) के लिए भेजा गया. लगभग 18 लाख छात्र कक्षा 10 और 12 लाख कक्षा 12 के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
नीट और जेईई के सिलेबस भी होंगे कम?
कोरोना संकट को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि इस बार जेईई ओर नीट की सिलेबस में कटौती होगी. इससे पहले सीबीएसई की सिलेबस में कटौती हो चुका है. बता दें कि इस बार सितंबर में जेईई और नीट का एग्जाम होगा.
सीबीएसई ने दी ये सुविधा
कोरोनावयरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण देश में पठन पाठन का कार्य पूरी तरह से रूक गया है. कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से हो रही हैं, स्कूल कॉलेज बंद है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशान ने 9 जून को कहा था कि मंत्रालय 2020-21 शैक्षणिक वर्ष के लिए पाठ्यक्रम और निर्देशात्मक घंटों में कमी के विकल्प पर विचार कर रहा है.
30 फीसदी सिलेबस कटोती
सीबीएसई ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शैक्षणिक नुकसान को ध्यान में रखते हुए कक्षा 9 से 12 के लिए 30 प्रतिशत तक सिलेबस को तर्कसंगत बनाया है. बोर्ड ने इसको लेकर वेबसाइट पर शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9-12 के लिए कम (संशोधित) पाठ्यक्रम जारी किया है
दो मार्कशीट मिलेंगे
कोरोना संकट को देखते हुए सीबीएसई ने एक आदेश में कहा हे कि इस बार छात्रों को मार्कशीट ऑनलाइन और हार्ड कॉपी दोनों दिया जाएगा. छात्र रिजल्ट के बाद तत्कालीन तौर पर सॉफ्ट कॉपी ले सकते हैं, जबकि स्कूल खुलने के बाद हार्ड कॉपी ले सकते हैं.
बेवजह का विवाद खड़ा किया जा रहा- निशंक
सीबीएसई द्वारा सिलेबस कटॉती किए जाने के बाद उपजे बवाल पर शिक्षा मंत्री ने बयान दिया है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कहा कि सीबीएसई में कम किए गए सिलेबस पर लोग वेबजह की टिप्पणी कर रहे हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर करें भरोसा
सीबीएसई बोर्ड ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को फर्जी वेबसाइट के जाल में न फंसने की हिदायत दी है. बोर्ड ने कहा है कि रिजल्ट के लिए सिर्फ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट जाएं दूसरी वेबसाइट से गुमराह न हों.
सीबीएसई ने किया सिलेबस में कटौती
सीबीएसई द्वारा पाठ्यक्रम में की गई कटौती से 12वीं कक्षा कक्षा के छात्रों को अब इस मौजूदा वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था का बदलता स्वरूप, नीति आयोग, जीएसटी जैसे विषय नहीं पढ़ाए जाएंगे. घटाया गया पाठ्यक्रम बोर्ड परीक्षाओं और आतंरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित विषयों का हिस्सा नहीं होगा.
इसे नहीं किया जाएगा शामिल
सीबीएसई द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर्स को सलाह दी गई है कि जिन टॉपिक्स को पाठ्यक्रम से हटाया गया है, उन्हें भी स्टूडेंट्स को एक बार पढ़ाया जाए. लेकिन एक बयान के मुताबिक, ''हटाया गया पाठ्यक्रम इंटरनल असेसमेंट और बोर्ड की परीक्षाओं का हिस्सा नहीं होगा.''
यहां देखें अपना रिजल्ट
छात्र बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा है कि छात्र और अभिभावक अफवाहों पर ध्यान न दें, सिर्फ आधिकारिक सूचना पर ह ध्यान दें.
5 दिन बाद जारी हो जाएगा रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) द्वारा जारी होने वाली बोर्ड रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है. 15 जुलाई को देशभर में सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी किए जाएंगे. रिजल्ट आने में अब बस 5 दिन बाकी है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra