लाइव अपडेट
ये तीनों जोन रहे टॉप पर
त्रिवेन्द्रम, चेन्नई और बैंगलुरू जोन इस बार रिजल्ट में टॉप पर रहा. त्रिवेंद्रम जोन में 99.25%, चेन्नई जोन में 98.95% और बैंगलुरू जोन में 98.23% छात्र पास हुए हैं.
दिल्ली जोन का ऐसा रहा रिजल्ट
दिल्ली में सबसे बढ़िया रिजल्ट दिल्ली वेस्ट जोन का है. दिल्ली वेस्ट जोन में करीब 86% छात्र पास हुए हैं.
गुवाहाटी जोन में सबसे कम छात्र हुए पास
गुवाहाटी जोन में इस बार सबसे कम छात्र पास हुए हैं, गुवाहाटी जोन में तकरीबन 79% छात्र पास हुए हैं.
केंद्र विद्यालय के 99 प्रतिशत छात्र हुई पास
इस साल के नतीजों में केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट शानदार रहा है. केंद्रीय विद्यालयों में 99.23 छात्र पास हुए हैं.
ऐसे भेजें SMS, और देखें रिजल्ट
विद्यार्थी CBSE10 (अपना रोल नंबर) (एडमिट कार्ड आईडी) लिखने के बाद सीबीएसई के नंबर पर मैसेज भेजें.
पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा है इस साल का रिजल्ट, 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पास
इस साल 20,387 स्कूलों के विद्यार्थियों ने सीबीएसई के दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी. दसवीं की परीक्षा के लिए देशभर में 5,377 परीक्षा केंद्र बने थे. इस साल दसवीं कक्षा के लिए 18 लाख (1873015) से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 1713121 विद्यार्थी दसवीं कक्षा में पास हुए हैं.
आईवीआरएस (IVRS) से ऐसे पता करें अपना रिजल्ट
विद्यार्थी बोर्ड के नंबरों के जरिए भी अपना दसवीं कक्षा का रिजल्ट पता कर सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को बोर्ड के आधिकारिक नंबरों पर फोन करना होगा.
- 24300699 ( दिल्ली के स्थानीय सब्सक्राइबर के लिए)
- 011 – 24300699
1.84 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए
आज जारी किये गये रिजल्ट में 1.84 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, जबकि 41,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए.
त्रिवेंद्रम रीजन ने बाजी मारी
इस बार के रिजल्ट जहां त्रिवेंद्रम रीजन ने बाजी मारी है वहीं गुवाहाटी रीजन सबसे नीचे रहा है. गुवाहाटी रीजन का इस साल रिजल्ट 79.12 प्रतिशत रहा है.
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में कितने लोग हुए थे शामिल
इस बार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 18,73,015 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 17,13,121 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पास हुए छात्रों का प्रतिशत 91.46 रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस साल के रिजल्ट में 0.36 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
cbseresults.nic.in
bse.nic.in
results.nic.in
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ने हासिल किए 82 प्रतिशत अंक
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव के नतीजे आने से पहले 10वीं के नतीजों का जश्न मना रही हैं, क्योंकि उनकी बेटी ने 82 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.बेटे के बाद अब बेटी की उपलब्धि की जानकारी ईरानी ने ट्विटर पर दी.
पटना रीजन दसवें स्थान पर काबिज
10वीं के छात्रों के प्रदर्शन की बदौलत पटना रीजन दसवें स्थान पर काबिज हो गया. पटना रीजन के छात्रों का प्रदर्शन दिल्ली ईस्ट, दिल्ली वेस्ट और उत्तर प्रदेश के छात्रों से बेहतर रहा. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली के दिल्ली वेस्ट, दिल्ली ईस्ट और गुवाहाटी रीजन से पटना रीजन के छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. वहीं, देहरादून रीजन का प्रदर्शन भी पटना रीजन से इस साल खराब रहा है.
ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए cbseresults.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद स्टूडेंट्स को CBSE 10वीं व 12वीं Result 2020 का विकल्प दिखने पर क्लिक सिलेक्ट कर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी. जहां, अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर और केंद्र नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
ट्रांसजेंडर्स का पासिंग प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले इस साल कल
ट्रांसजेंडर्स का पासिंग प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले इस साल कम अच्छा रहा है और ये 78.95 फीसदी रहा है. साल 2019 में 94.74 फीसदी ट्रांसजेंडर्स पास हुए थे.
सूचना मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्वीट के जरिए दी बधाई
नतीजे जारी होने की सूचना मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा, सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का परिणाम cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है. यह सब संभव बनाने के लिए सभी को बधाई देता हूं. मैं फिर से दोहराता हूं कि छात्रों का स्वास्थ्य और गुणवत्तापरक शिक्षा हमारी प्राथमिकता है.
Tweet
रिजल्ट देखने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट का करें प्रयोग
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर CBSE बोर्ड रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें. अब 10वीं के रिजल्ट को चुनें. इतना करने के बाद जो डिटेल्स मांगी गई हैं उन्हें भरे. डिटेल्स भरते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
इस साल सीबीएसई में 91.46 फीसदी बच्चे हुए सफल
इस बार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 91.46 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट में 0.36 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. पिछले साल रिजल्ट में 91.10 फीसदी छात्र सफल रहे थे.
देशभर में 5374 सेंटर
सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में इस बार तकरीबन 400 अधिक सेंटर बनाए गए थे, सीबीएसई ने बताया कि इस साल 5374 सेंटर बनाए गए थे.
लड़कियों ने मारी बाजी
सीबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक इस साल 93.31% लड़कियां पास हुई है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में तकरीबन डेढ़ फीसदी अधिक है.
टॉप 3 जोन
त्रिवेन्द्रम, चेन्नई और बैंगलुरू जोन इस बार रिजल्ट में टॉप पर रहा. त्रिवेंद्रम जोन में 99.25%, चेन्नई जोन में 98.95% और बैंगलुरू जोन में 98.23% छात्र पास हुए हैं.
मेरिट लिस्ट नहीं
सीबीएसई ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है. लेकिन इस बार बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया जाएगा. बोर्ड ने ये फैसला कोरोना संकट के कारण किया है.
रिजल्ट जारी
सीबीएसई ने 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड ने बताया कि रिजल्ट घोषित हो चुका है, छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे. बता दें कि इस बार 18 लाख से अधिक छात्र एग्जाम में शामिल हुए थे.
दोपहर बाद जारी होगा रिजल्ट
सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड रिजल्ट को लेकर टाइमिंग का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने वेबसाइट पर बताया कि परिणा आफ्टरनून के बाद जारी किया जाएगा.
ये है पिछले साल का रिजल्ट
बता दें कि पिछली बार सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में 91 फीसदी छात्र पास हुए थे. वहीं 92 फीसदी से अधिक लड़कियां पास हुई थी.
मार्कशीट पर नहीं लिखाएगा फेल
सीबीएसई इस बार छात्रों के मार्कशीट पर फेल शब्द का प्रयोग नहीं करेगी. सीबीएसई इसके बदले ER (Essential Repeat) शब्द का प्रयोग करेगी. सीबीएसई ने यह फैसला कोरोना संकट के कारण लिया है.
दोबारा मिलेगा मौका
बोर्ड ने कहा कि 10वीं और 12वीं दोनों स्टूडेंट्स के लिए जिन्होंने अपनी सभी परीक्षाएं पूरी कर ली है, उनके परिणाम परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर घोषित किया गया है. बोर्ड ने कहा है कि अगर स्टूडेंट्स आकलन परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह परीक्षा दे सकते हैं.
ग्रेड सिस्टम से जारी होगा रिजल्ट
सीबीएसई द्वारा जारी होने वाले रिजल्ट में छात्रों को इस बार मार्क्स के बदले ग्रेड दिया जाएगा. सीबीएसई ने यह फैसला नंबर को लेकर पड़ने वाले तनाव को देखते हुए किया है.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1- स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए cbseresults.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2- इसके बाद स्टूडेंट्स को CBSE 10वीं व 12वीं Result 2020 का विकल्प दिखने पर क्लिक सिलेक्ट कर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी. जहां, अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर और केंद्र नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
मार्कशीट हो रहा है वायरल
सीबीएसई के रिजल्ट जारी होने की कवायद के बीच एक मार्कशीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अहमदाबाद ननि के डिप्टी कमिश्नर नितिन सांगवान ने अपने मार्कशीट शेयर कर ट्वीट किया है. नितिन ने ट्वीट में लिखा है कि 2002 में जब मैं पास हुआ तो मुझे केमेस्ट्री में 24 अंक मिले थे, जो पासिंग से 1 नंबर ही अधिक थे, नितिन ने आगे लिखा कि नंबर हमारी योग्यता का पैमाना नहीं हो सकता है.
यहां भी देख सकेंगे रिजल्ट
सीबीएसई द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद ही कई बार आधिकारिक वेबसाइट क्रैश कर जाता है, ऐसे में छात्र परेशान होने लगते हैं. अगर सीबीएसई की वेबसाइट काम नहीं कर रही है या आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप सीबीएसई रिजल्ट IVRS से चेक कर सकते हैं. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें. और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें.
इस आधार पर मिलेंगे नंबर
इस बार छात्रों को इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर मार्क्स मिलेंगे. सीबीएसई ने यह फैसला कोरोना संकट के कारण लिया है. सीबीएसई ने बताया कि इंटर्नल एसेसमेंट के लिए तीन आधार पर किया गया है.
दोपहर 12 बजे तक जारी हो सकता है रिजल्ट
सीबीएसई द्वारा आज दोपहर 12 बजे तक 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. माना जा रहा है कि बोर्ड 12वीं के टाइम ही 10वीं का रिजल्ट जारी करेगी.
यहां की जाएगी रिजल्ट की घोषणा
सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा बोर्ड के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर की जाएगी. हालांकि, सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2020 के जारी किये जाने की डेट चेंज या ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल के साथ-साथ किये अन्य वेबसाइट पर जारी किये जाने आदि से संबंधित अपडेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किये जाएंगे.
एसएमएस के जरिए ऐसे प्राप्त करें रिजल्ट
कक्षा 10 के परिणाम प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित विवरणों के अनुसार 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा:
<CBSE10> स्पेस <रोल नंबर> स्पेस <एडमिट कार्ड आईडी>
पिछली बार 94.74% ट्रांसजेंडर हुए थे पास
साल 2019 में 10वीं कक्षा में करीब 91.1% छात्र सफल हुए थे जिसमें लड़कियां 92.45%, लड़के 90.14% और ट्रांसजेंडर 94.74% सफल हुए थे. पिछले साल 13 ऐसे छात्र थे जिन्होनें 500 में से 499 अंक हासिल किए थे.
बारहवीं का कुछ ऐसा हुआ था रिजल्ट
CBSE बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 12वीं का परिणाम 88.78 प्रतिशत रहा. जिसमें 92.15 फीसदी लड़कियां, 86.19 फीसदी लड़के और 66.66 फीसदी ट्रांसजेंडर छात्र सफल घोषित हुए हैं. पिछली बार की तुलना में इस बार 12वीं कक्षा के रिजल्ट में करीब 5 प्रतिशत का सुधार हुआ है.
नई डेट शीट की गई थी जारी
18 मई 2020 को सीबीएसई ने स्थगित हुई इन परीक्षाओं की नई डेट शीट जारी की थी लेकिन लॉकडाउन के कारण और कोरोनावायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए परीक्षा संपन्न नहीं हो पाईं. इस डेट शीट के अनुसार केवल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की 10वीं की स्थगित परीक्षाओं का आयोजन 01 जुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 तक होना था.
कोरोना वायरस के कारण स्थगित हो गई थी परीक्षा
इस साल की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ 15 फरवरी 2020 से शुरू हुईं थी. वहीं कोरोना वायरस महामारी के चलते 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 19 मार्च 2020 को स्थगित कर दी गईं थी. उस समय 10वीं की चार विषयों की परीक्षाएं होना बाकी थी.
पिछले साल का कुछ ऐसा हुआ रिजल्ट
पिछले साल CBSE 10वीं में करीब 91.1 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, इनमें 92.45 फीसदी लड़कियां, 90.14 फीसदी लड़के और 94.74 प्रतिशत ट्रांसजेंडर छात्रों के हाथ सफलता लगी थी. वहीं साल 2019 में 13 ऐसे छात्र थे जिन्होनें 500 में से 499 अंक हासिल किए थे.
इंटरनल असेसमेंट पर मिलेंगे 20 अंक
CBSE 10वीं के एग्जाम में हर सबजेक्ट के लिए 20 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के लिए निर्धारित हैं. जिसमें पीरियाडिक टेस्ट के लिए 10 नंबर, नोटबुक जमा कराने के पांच नंबर और सब्जेक्ट इनरिचमेंट एक्टीविटी के लिए पांच नंबर निर्धारित हैं.
10वीं के छात्रों का यह असेसमेंट से जारी किया गया रिजल्ट ही अंतिम रिजल्ट होगा
दिल्ली के सीबीएसई 10वीं के छात्रों का रिजल्ट इंटरलनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क और असाइनमेंट वर्क के आधार पर जारी किया जाएगा.सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि सीबीएसई 12वीं के छात्र जो असेसमेंट मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें बाद में परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा जबकि 10वीं के छात्रों का यह असेसमेंट से जारी किया गया रिजल्ट ही अंतिम रिजल्ट होगा.
IVRS सिस्टम से ऐसे देखें अपना रिजल्ट
अगर सीबीएसई की वेबसाइट काम नहीं कर रही है या आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप सीबीएसई रिजल्ट IVRS से चेक कर सकते हैं. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें. और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें.
एसएमएस के जरिए ऐसे पा सकते हैं अपना रिजल्ट
एसएमएस के जरिए से ऐसे पा सकते हैं रिजल्ट -
अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- cbse10 और भेज दें 7738299899 पर।
जैसे आपका रोल नंबर 5478965757 है तो आपको मैसेज करना होगा - cbse10 5478965757
ऐप की मदद से करें अपना रिजल्ट चेक
स्टूडेंट्स UMANG Mobile Platform और DigiResults से नतीजे चेक कर सकेंगे. आपको बता दें कि उमंग ऐप एंड्रायड, आईओएस, और विंडो बेस्ड स्मार्टफोन पर उपलब्ध है. वहीं डिजिरिजल्ट सिर्फ एंड्रायड मोबाइल ऐप है. इन एप्स को डाउनलोड कर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
डिजिलॉकर पर मिल रही मार्कशीट
सीबीएसई ने रिजल्ट जारी करने से पहले बताया कि है कि छात्र अपनी मार्कशीट इस बार रिजल्ट जारी होने के साथ ही डिजिलॉकर से प्राप्त कर सकेंगे. हालांकि डिजिलॉकर तो कई साल से चलन में है लेकिन रिजल्ट जारी होते ही मार्कशीट पाने की सुविधा सीबीएसई ने पहली बार शुरू की है.
प्रोजेक्ट वर्क और असाइमेंट से मिलगा अंक
कुछ इलाकों में सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं नहरीं हो पाई ऐसे इलाकों के छात्रों को बोर्ड ने प्रोजेक्ट वर्क और होम असाइनमेंट के जरिए रिजल्ट जारी करने का फैसला किया जो कि कोरोना के कारण पहली बार देखने को मिला.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर री जाएगी
सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा बोर्ड के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर की जाएगी. हालांकि, सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2020 के जारी किये जाने की डेट चेंज या ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल के साथ-साथ किये अन्य वेबसाइट पर जारी किये जाने आदि से संबंधित अपडेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किये जाएंगे.
यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
सीबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट छात्र पहले तो सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके आलावा, स्टूडेंट्स अपने स्कूल से संपर्क करके भी रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि रिजल्ट घोषणा करने से पहले सीबीएसई सभी स्कूलों के पास उसके स्टूडेंट्स का रिजल्ट भेज देती है.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-
स्टेप 1- स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए cbseresults.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2- इसके बाद स्टूडेंट्स को CBSE 10वीं व 12वीं Result 2020 का विकल्प दिखने पर क्लिक सिलेक्ट कर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी. जहां, अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर और केंद्र नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
ऐसे मिलेंगे इंटरनलए असेसमेंट के मार्क्स
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक इंटरनल असेसमेंट के लिए निर्धारित हैं. जिसमें पीरियाडिक टेस्ट (PT) के लिए 10 अंक, नोटबुक जमा कराने के 05 अंक और सब्जेक्ट इनरिचमेंट एक्टीविटी के लिए 05 अंक निर्धारित हैं.
शिक्षामंत्री ने किया ट्वीट
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी दी. निशंक ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘बच्चों, अभिभावक और शिक्षकगण. सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल (बुधवार) को घोषित किया जायेगा. मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं.'
Tweet
कल जारी होगा परिणाम
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर बताया है कि सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट कल घोषित किया जाएगा. इससे पहले कयास लगाए जा रहा था कि बोर्ड आज दोपहर रिजल्ट का ऐलान कर देगा. बता दें कि सीबीएसई ने पहले ही 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.
डिजीलॉकर से पाए मार्कशीट
सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों को ऑनलाइन रिजल्ट और मार्क्सशीट अपने डिजीलॉकर में पाने की सुविधा दी है. 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट से पहले सीबीएसई बोर्ड ने यह पहल की है.
80 विषयों की नहीं हुआ एग्जाम
इस साल सीबीएसई ने 80 विषयों की परीक्षा ही ले पाई है. बता दें कि बोर्ड को 10वीं और 12वीं क्लास में कुल 173 विषयों के एग्जाम कराने थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते 80 विषयों की परीक्षाएं नहीं ली जा सकीं.
सेशन होगा शुरू
इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण 12वीं कक्षा की कई परीक्षाएं नहीं ली जा सकी. शेष रह गई इन परीक्षाओं का मूल्यांकन अन्य परीक्षाओं में हासिल किए गए अंकों के आधार पर किया गया है. 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए जाने के बाद अब विभिन्न विश्वविद्यालयों में नए सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया भी आरंभ की जा सकेगी.
यहां चेक करें रिजल्ट
स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए cbseresults.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद स्टूडेंट्स को CBSE 10वीं व 12वीं Result 2020 का विकल्प दिखने पर क्लिक सिलेक्ट कर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी. जहां, अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर और केंद्र नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
दोपहर 12 बजे के बाद जारी हो सकता है रिजल्ट
आज दोपहर 12 बजे तक 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम आ सकते हैं. सीबीएसई रिजल्ट को लेकर पूरी तैयारी कर ली है.
पिछले साल का टॉपर
सीबीएसई 2019 बोर्ड रिजल्ट में कक्षा 10 में 13 छात्रों को 99.9 प्रतिशत अंक मिला था. बता दें कि केरल के भावना एन सिवादास टॉपर थी, भावना को 500 में से 499 अंक मिला था.
छात्र ऐसे करें रिजल्ट
सीबीएसई द्वारा रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. छात्र इस तरह से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं. उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें फिर छात्र अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें. सबमिट करते ही रिजल्ट डिस्प्ले पर आ जाएगा.
ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
छात्र SMS के जरिए भी कक्षा 12वीं का परिणाम देख सकते हैं. एसएमएस के रिजल्ट जरिए देखने के लिए छात्रों को UMANG मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा.
दोबारा मिलेगा मौका
बोर्ड ने कहा कि 10वीं और 12वीं दोनों स्टूडेंट्स के लिए जिन्होंने अपनी सभी परीक्षाएं पूरी कर ली है, उनके परिणाम परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर घोषित किया गया है. बोर्ड ने कहा है कि अगर स्टूडेंट्स आकलन परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह परीक्षा दे सकते हैं.
इंटर्नल एसेसमेंट मार्क्स के आधार पर नंबर
बता दें कि इस बार छात्रों को इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर मार्क्स मिलेंगे. सीबीएसई ने यह फैसला कोरोना संकट के कारण लिया है. सीबीएसई के अनुसार इंटर्नल एसेसमेंट तीन आधार पर किया जाएगा.
जारी नहीं होगा मेरिट लिस्ट
सीबीएसई ने बताया कि इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया जाएगा. बोर्ड द्वारा सिर्फ नंबर जारी किए जाएंगे. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया गया है.
डॉक्यूमेंट्स पर नहीं होगा फेल शब्द
सीबीएसई ने इस साल से स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स से ‘फेल’ शब्द को हटा दिया है. अब उनके किसी भी कागज जैसे मार्कशीट अथवा सर्टिफिकेट पर फेल की जगह ‘essential repeat’ वर्ड लिखा जाएगा. वेबसाइट्स जिन पर रिजल्ट डिक्लेयर हुआ है वहां भी फेल शब्द कहीं नहीं लिखा होगा.
जल्द जारी होगा परिणाम
सीबीएसई द्वारा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है. बोर्ड ने कल 12वीं के रिजल्ट का ऐलान किया था, जिसमें 88 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए थे, वहीं टॉप-10 जोन में 90 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए थे.
Posted By : Avinish Kumar Mishra