1971 Indo Pak War सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Gen Bipin Rawat) ने शुक्रवार को बेंगलुरु में कहा कि 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध असल में एक ऐतिहासिक घटना थी, जिसने दक्षिण एशियाई उपमहाद्वीप के भूगोल को बदल दिया. बिपिन रावत ने कहा कि केवल 14 दिनों के अंदर युद्ध सफलतापूर्वक समाप्त हुआ और पाकिस्तान शासन से मुक्ति के साथ एक संप्रभु राष्ट्र बांग्लादेश का उदय हुआ था.
इससे पहले सीडीएस बिपिन रावत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि मौजूदा वक्त में सीमाओं और महासागरों पर नजर रखने में मददगार उन्नत निगरानी प्रणालियां खरीदना ही सशस्त्र बलों की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उनका कहना था कि निगरानी क्षमताओं के बाद देश को अपनी साइबर क्षमताओं को बढ़ाने पर गौर करना चाहिए.
1971 Indo-Pak war was indeed a landmark event that altered geography of South Asian subcontinent…In the span of just 14 days the war was successfully concluded & a sovereign nation Bangladesh was born with its liberation from Pakistan rule: CDS General Bipin Rawat in Bengaluru pic.twitter.com/hCfTNs6Zcd
— ANI (@ANI) October 22, 2021
बिपिन रावत का मानना है कि भारतीय निजी उद्योग क्षेत्र को देश के सशस्त्र बलों की अभियान संबंधी क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए. उन्होंने कहा था कि शांति और संघर्ष, सभी क्षेत्रों में आपरेशनों को अंजाम देने की क्षमता के लिए अंतरिक्ष और साइबर क्षेत्र मौजूदा वक्त में बेहद अहम हो गए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय उद्योग युद्ध जीतने की क्षमताओं के लिए नई तकनीकों और प्रौद्योगिकियां मुहैया कराएंगे.
Also Read: 2019 जामिया दंगा मामला: दिल्ली की अदालत ने जेएनयू छात्र शरजील इमाम को जमानत देने से किया इनकार