कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC, सीईसी) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए करीब 140 सीट पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर आज यानी शनिवार को चर्चा की. हालांकि बैठक में सीट पर उम्मीदवारों को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि अगले छह से सात दिनों में इन सीट पर उम्मीदवारों का फैसला कर लिया जाएगा. बता दें. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सीईसी के अन्य सदस्य, पार्टी महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और कई अन्य नेता शामिल हुए.
बैठक के बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज सीईसी की बैठक हुई है. अभी कोई फैसला नहीं हुआ. यह फैसला छह-सात दिनों में हम करेंगे. लगभग 140 सीट पर चर्चा हुई. सबके सुझाव सुनकर फिर बैठक बुलाएंगे और फैसला करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पूरा राज्य सीएम शिवराज सिंह चौहान को समझ गया है. इस बार कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने पिछले महीने दो दिनों की बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया था. बता दें, राज्य में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.
#WATCH | Delhi: After the Central Election Committee meeting of Congress to finalise candidates for Madhya Pradesh Assembly elections in Delhi, Former Madhya Pradesh CM and Congress State President Kamal Nath says, "…The entire state has understood CM Shivraj Singh Chouhan…He… pic.twitter.com/7RvyqV5BTy
— ANI (@ANI) October 7, 2023
दिल्ली में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज सीईसी की बैठक हुई और बैठक में हमने लगभग 230 सीटों पर चर्चा की है. हम हमने अलग-अलग मानदंडों पर चर्चा की है, अभी नाम फाइनल नहीं हुए हैं लेकिन अगली बैठक में हम कोशिश करेंगे. ज्यादातर सीटों पर चर्चा हो चुकी है. जीतने की क्षमता सबसे बड़ी कसौटी है.
#WATCH | After the Central Election Committee meeting of Congress to finalise candidates for Madhya Pradesh Assembly elections in Delhi, Congress leader Jitendra Singh says, "Today, a CEC meeting took place and in the meeting, we've discussed around 230 seats…We've discussed… pic.twitter.com/8pf3CVWjwG
— ANI (@ANI) October 7, 2023
इसी कड़ी में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई. इश दौरान उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार और सीएम शिवराज सिंह चौहान की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के राज में प्रदेश बर्बादी की राह पर है. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश बदलाव चाहता है. एक और बैठक बुलाकर सीटों को लेकर फैसला किया जाएगा.
#WATCH | After the Central Election Committee meeting of Congress to finalise candidates for Madhya Pradesh Assembly elections in Delhi, Congress MP Randeep Surjewala says, "…Discussion was held on the political situation of Madhya Pradesh, the way CM Shivraj Singh Chouhan has… pic.twitter.com/wGy8VULPlr
— ANI (@ANI) October 7, 2023