25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार ने घटाया कोविशील्ड के दो डोज के बीच का अंतर, जानें किन लोगों को होगा फायदा

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार (Central Government) ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) कोविशील्ड (Covishield) के दो डोज के बीच का अंतर घटा दिया है. अभी कुछ दिनों पहले ही सरकार ने दो डोज के बीच का अंतर बढ़ाकर कम से कम 12 सप्ताह कर दिया था. अब इसे एक बार फिर घटाकर 28 दिन कर दिया है. लेकिन यह सुविधा सभी के लिए नहीं है. इसका फायदा केवल वे लोग ले सकते हैं जो विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं.

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार (Central Government) ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) कोविशील्ड (Covishield) के दो डोज के बीच का अंतर घटा दिया है. अभी कुछ दिनों पहले ही सरकार ने दो डोज के बीच का अंतर बढ़ाकर कम से कम 12 सप्ताह कर दिया था. अब इसे एक बार फिर घटाकर 28 दिन कर दिया है. लेकिन यह सुविधा सभी के लिए नहीं है. इसका फायदा केवल वे लोग ले सकते हैं जो विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं.

मतलब जो भी काम के सिलसिले में विदेश जा रहे हों या फिर पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे हों वे अपना दूसरा डोज 28 दिन के अंतराल पर ही ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें टीकाकरण केंद्र पर एक वैध प्रमाण दिखाना होगा. आपको बता दे कि दूसरी भारतीय वैक्सीन कोवैक्सीन के दो डोज के बीच का अंतर अब भी 28 दिन ही है. शुरू से इसका अंतर 28 से 42 दिन ही रखा गया है. इसमें एक बार भी बदलाव नहीं किया गया है.

16 जनवरी 2021 को शुरू हुए देशव्यापी टीकाकरण अभियान के दौरा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी थी. इसके बाद रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V को भी भारत में इस्तेमाल की मंजूरी मिली. शुरू में सरकार ने दोनों वैक्सीन की दूसरी डोज लोने के लिए 4 से 6 हफ्ते का अंतराल रखा था. बाद में मार्च में कोविशील्ड के दो डोज का अंतर बढ़ाकर 6 से 8 सप्ताह कर दिया गया.

Also Read: कोरोना से बच्चों को बचाने के लिए मास्क पहनना कितना जरुरी, जानें नयी गाइडलाइंस में क्या है

एक बार फिर केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मई के महीने में कोविशील्ड के इस अंतर को बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह कर दिया है. वहीं इसपर कई सवाल भी उठने लगे थे. अब विदेशों में काम करने वाले या पढ़ाई करने वाले लोगों के लिए भी एक समस्या हो गयी थी कि उन्हें वैक्सीन के दो डोज लेने के लिए कम से कम तीन महीने का इंतजार करना होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नया निर्देश जारी किया है, जिसमें विदेश जाने वाले लोग 28 दिन में ही वैक्सीन की दूसरी डोज ले सकते हैं.

भारत में अब तक 24 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके हैं. इसमें से 19,82,92,894 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी है. और 4,75,54,318 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले चुके हैं. यह आंकड़ा 10 जून 2021 रात आठ बजे तक का है. 18 साल से 44 साल के 3,58,49,328 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है और 4,84,740 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है. 18 प्लस के लिए देश में 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू हुआ है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें