18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन साइरस पूनावाला ने कहा, नोवावैक्स के लिए हमें लाइसेंस का इंतजार

Novavax Vaccine कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सितंबर-अक्टूबर तक भारत के पास चार और कोरोना वैक्सीन जायडस कैडिला, बायोलॉजिकल ई, नोवावैक्स और जेनोवा मौजूद होगी. वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और एमडी साइरस पूनावाला ने नोवावैक्स को लेकर बड़ी बात कही है.

Novavax Vaccine कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत को जल्द ही एक और वैक्सीन मिल सकती है. बताया जा रहा है कि सितंबर-अक्टूबर तक भारत के पास चार और कोरोना वैक्सीन जायडस कैडिला, बायोलॉजिकल ई, नोवावैक्स और जेनोवा मौजूद होगी. वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और एमडी साइरस पूनावाला ने नोवावैक्स को लेकर बड़ी बात कही है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और एमडी साइरस पूनावाला ने गुरुवार को कहा कि जब तक हमें नोवावैक्स को लॉन्च करने का लाइसेंस नहीं मिलता, हम इसे लॉन्च नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि मूल अमेरिकी कंपनी के यूएस खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) के साथ कुछ मुद्दे हैं, जिन्हें अक्टूबर के अंत तक दूर किया जाना चाहिए.

गौर हो कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन को नोवावैक्स वैक्सीन के लिए इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन के लिए आवेदन किया है. अमेरिका स्थित नोवावैक्स इंक का सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ एक वैक्सीन निर्माण समझौता हुआ है. सीरम भारत कोविशील्ड वैक्सीन का भी निर्माण कर रही है. नोवावैक्स के सीईओ स्टेनली एर्क ने कहा कि महामारी को नियंत्रित करने की तत्काल आवश्यकता वाले देशों के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन की लाखों खुराक तक पहुंच की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से संभव हुआ है और यह वैश्विक सहयोग की शक्ति को प्रदर्शित करता है.

मीडिया रिपोर्ट में केंद्र सरकार के शीर्ष सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सितंबर-अक्टूबर तक भारत के पास चार और कोरोना वैक्सीन मौजूद होंगी. ये वैक्सीन जायडस कैडिला, बायोलॉजिकल ई, नोवावैक्स और जेनोवा है. इतना ही नहीं, स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन की सप्लाई भी तेजी के साथ बढ़ रही है. यह भी उम्मीद जाहिर की जा रही है कि कोवैक्सीन को 15 अगस्त तक विश्व स्वास्थ्य संगठन से अप्रूवल मिल जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें