चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे से नाखुश AAP-कांग्रेस गठबंधन अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. चुनाव के नतीजों को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज यानी बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सुप्रीम का रुख करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीएम मान ने कहा की चंडीगढ़ मेयर चुनाव लोकतंत्र की हत्या का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब और कांग्रेस मेयर चुनाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि कल बजट आ रहा है देखते हैं पंजाब को क्या मिलता है.
हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी
गौरतलब है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. युवा कांग्रेस के सदस्यों ने आज यानी बुधवार को चंडीगढ़ में मेयर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान समर्थकों की पुलिस के साथ तू-तू,मैं-मैं भी हुई. प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार बंद करो का नारा भी लगाया. वहीं, पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है.
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में हुई चुनावी नतीजे पर सुनवाई
चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजों में छेड़छाड़ को लेकर आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई.हाई कोर्ट ने उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में महापौर का नए सिरे से चुनाव कराने की आम आदमी पार्टी की अर्जी पर चंडीगढ़ प्रशासन एवं नगर निगम को नोटिस जारी किया है. इस पूरे मामले की सुनवाई के बाद पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने चंडीगढ़ नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन को इस मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया है. बता दें, मामले की अगली सुनवाई अब 26 फरवरी को होगी.