17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandipura Virus News: गुजरात में पैर पसार रहा चांदीपुरा वायरस, संक्रमण से अबतक 44 लोगों की हुई मौत

गुजरात में चांदीपुरा वायरस के नए मामले लागतार सामने आ रहे हैं. इस बात की जानकारी गुजरात के स्वास्थ मंत्री रुशिकेश पटेल ने दी है. उन्होंने बताया है कि राज्य में चांदीपुरा वायरस काफी तेजी से फैल रहा है और अबतक इसके 130 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है.

Chandipura Virus News: गुजरात में चांदी पुरा वायरस तेजी से फैल रहा है. आए दिन इसके नए मामले सामने आ रहे है. जोकि अब पूरे प्रदेश के लिए चिंता का सबब बनते जा रहा है. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य भर में चांदीपुरा वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. इसके संक्रमण को बढ़ता देख राज्य सरकार ने इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. गुजरात के स्वास्थ मंत्री ने बीते दिन चांदीपुरा वायरस के बढ़ते मामलों की जानकारी देते हुए कहा, “अब तक करीब 133 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 37 मामले चांदीपुरा के हैं और बाकी मामलों को पुष्टि नहीं कहा जा सकता है, जहां तक लक्षणों का सवाल है. हम उन्हें निश्चित रूप से एक्यूट वायरल सिंड्रोम नहीं कह सकते.”

Also Read: NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में कौन होगा शामिल और कौन रहेंगे दूर, जानें यहां

44 लोगों की हुई मौत, लागतार सामने आ रहे नए मामले

चांदीपुरा वायरस लगातार फैल रहा है. इसके काफी नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले तीन हफ्तों में गुजरात में मरीजों की संख्‍या में इजाफा देखने को मिला है. अब तक इस वायरस से लगभग 44 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, इसके 124 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही विभिन्‍न अस्‍पतालों में कई लोगों का इलाज चल रहा है.

जानें, कब देखा गया चांदीपुरा वायरस का पहला मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदीपुरा वायरस से जुड़ा पहला मामला साल 1966 में महाराष्ट्र में सामने आया था. महाराष्ट्र के नागपुर शहर के चांदीपुर इलाके में इस वायरस की पहचान हुई थी. इसी वजह से इस वायरस का नाम चांदीपुरा वायरस पड़ा. बताते चलें कि इस वायरस के साल 2004 से 2006 और 2019 में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में और भी मामले सामने आए थे. चांदीपुरा वायरस एक तरह का आरएनए वायरस है. यह सबसे अधिक मादा फ्लेबोटोमाइन मक्खी से फैलता है. चांदीपुरा वायरस से संक्रमित होने वाले व्यक्ति को सबसे पहले बुखार की शिकायत होती है. इसके साथ साथ इस वायरस के संक्रमण से फ्लू जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं और तेज इंसेफेलाइटिस होती है. बताते चलें कि इंसेफेलाइटिस एक ऐसी बीमारी है, जिससे दिमाग में सूज स्थिति पैदा हो जाती है.

Also Read: Paris Olympics opening ceremony: कुछ इस तरह फहराया भारतीय दल ने तिरंगा, देखें विडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें