आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू का जमकर मजाक उड़ाया. रेड्डी ने 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तेलुगु देशम पार्टी (TDP) को ‘बिसी बेले भात’ करार दिया.
TDP का घोषणा पत्र बीजेपी और कांग्रेस के चुनावी वादों की मिलावट: रेड्डी
जगन मोहन रेड्डी ने कहा, टीडीपी का घोषणापत्र कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस द्वारा किए गए चुनावी वादों की मिलावट है और इसमें वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) की योजनाएं भी शामिल की गई हैं.
जगन मोहन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू का मजाक उड़ाया
मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू का मजाक उड़ाते हुए उन पर कथित तौर पर राज्य की वाई एस राजशेखर रेड्डी नीत पूर्ववर्ती सरकार सहित अन्य पार्टियों की योजनाओं की नकल कर घोषणापत्र का ‘बिसी बेले भात’ और ‘पुलिहोरा’ पकाने का आरोप लगाया. ‘बिसी बेले भात’ और ‘पुलिहोरा’ लोकप्रिय कन्नड़ पकवान हैं.
चंद्रबाबू नायडू ने घोषणा पत्र में की नकल : रेड्डी
कुर्नूल जिले के पट्टीकोंडा में एक प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना की शुरुआत करने के बाद रेड्डी ने कहा, चंद्रबाबू का घोषणापत्र आंध्र प्रदेश में नहीं तैयार किया गया. यह हमारे राज्य में नहीं तैयार किया गया, क्योंकि यह व्यक्ति लोगों से घुलता-मिलता नहीं. यह कर्नाटक से उपजा है. रेड्डी ने दावा किया कि चंद्रबाबू नायडू ने ‘अम्मा वोडी’, ‘चेयुता’ और ‘रायथु भरोसा’ सहित वाईएसआरसीपी शासनकाल की सभी योजनाओं की नकल की है. उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू के पास कोई मौलिकता, व्यक्तित्व और विश्वसनीयता नहीं है.
N Chandrababu Naidu's manifesto was not born in Andhra Pradesh. It is a ‘Bisi Bele Bath’ cooked manifesto taken from the two parties, Congress & BJP in the recently concluded elections in Karnataka. He also copied schemes and SOPs from our party such as Amma Vodi and Rythu… pic.twitter.com/zQogvORS99
— ANI (@ANI) June 1, 2023
चंद्रबाबू नायडू ने किसानों को हर साल 20 हजार रुपये देने का वादा किया
चंद्रबाबू नायडू ने तेदेपा के आंध्र की सत्ता में आने पर महिलाओं, बेरोजगार युवाओं और किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है. उन्होंने भविष्यकथु गारंटी योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1,500 रुपये की मासिक नकद सहायता देने, युवा गलम योजना के तहत युवाओं के लिए 20 लाख रोजगार सृजित करने और किसानों को हर सााल 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का वादा किया है.