Chandrababu Naidu Oath Ceremony: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) चीफ एन चंद्रबाबू नायडू आज यानी बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई और केंद्रीय मंत्री, मंत्री और नेता शामिल हुए. जनसेना प्रमुख सह अभिनेता पवन कल्याण, चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश समेत अन्य ने भी मंत्री पद की शपथ ली. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने चंद्रबाबू नायडू समेत अन्य को शपथ दिलाई.
मेधा आईटी पार्क में चंद्रबाबू नायडू ने ली शपथ
टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू विजयवाड़ा के बाहरी इलाके केसरपल्ली में गन्नावरम हवाई अड्डे के सामने मेधा आईटी पार्क के पास शपथ ली. चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह के लिए केसरपल्ली आईटी पार्क को अच्छे से सजयाया गया. वहीं चंद्रबाबू नायडू के बाद जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश के मंत्री के रूप में शपथ ली. पवन कल्याण प्रदेश के डिप्टी सीएम बने हैं. बता दें, पवन कल्याण के नेतृत्व वाली पार्टी को कैबिनेट में तीन और भाजपा को एक मंत्री पद मिला है.
पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेता हुए शामिल
चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत समेत कई और एनडीए नेता मौजूद थे. शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने चंद्रबाबू का अभिवादन किया. उन्होंने गले मिलकर नायडू को बधाई दी.
पवन कल्याण बने डिप्टी सीएम
चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा के बाहरी इलाके केसरपल्ली में गन्नावरम एयरपोर्ट के सामने मेधा आईटी पार्क में शपथ ली. वही पवन कल्याण डिप्टी सीए बने हैं. चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के दौरान पीएम मोदी जन सेना प्रमुख पवन कल्याण, अभिनेता और पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता कोनिडेला चिरंजीवी, अभिनेता रजनीकांत, अभिनेता-राजनेता नंदमुरी बालकृष्ण और अन्य केंद्रीय मंत्रियों और टीडीपी नेताओं से मुलाकात की.
आंध्र प्रदेश विधानसभा की सदस्य संख्या 175 हैं इसके मुताबिक, मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 26 मंत्री हो सकते हैं. बता दें, आंध्र प्रदेश में एनडीए में टीडीपी, बीजेपी और जनसेना शामिल हैं. आंध्र प्रदेश में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में कुल 175 विधानसभा सीट में से एनडीए ने 164 सीट पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया है. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Jammu Kashmir: डोडा में आतंकी हमला, फायरिंग में एक आतंकी ढेर- पांच जवान घायल