चेन्नई के अशोक नगर इलाके में आज सुबह एक दवा बनाने वाली निजी कंपनी के उत्पादन केंद्र में आग लग गयी. आग बुझाने के लिए कई दमकल घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
फायर आफिसर राॅबिन ने बताया कि हमें आज सुबह 8:15 पर हमें यह सूचना मिली कि एक दवा कंपनी के गोदाम में आग लग गयी है. आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
आशंका जतायी जा रही है कि संभवत: शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.
Tamil Nadu: Fire breaks out at drug factory in Chennai
Read @ANI Story | https://t.co/vKxkY0eIyV#DrugFactory #Chennai #FireBreakout #TamilNadu pic.twitter.com/xiAjuXBX6y
— ANI Digital (@ani_digital) October 24, 2022
वहीं दीपावली के मौके पर आग लगने की दूसरी खबर अरुणाचल प्रदेश से आयी है जहां नाहरलुगून के फाॅरेस्ट काॅलोनी में आग लगने की सूचना आज सुबह मिली. फायर आफिसर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.
Also Read: Diwali 2022 Laxmi Puja Muhurat, Vidhi Live: इस विधि से करें दिवाली लक्ष्मी पूजा, शुभ मुहूर्त जानें