24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मुझे छगन भुजबल की ‘‘सुपारी’’ मिली है और मैं उन्हें मार डालूंगा’, जानें कितने साल का है धमकी देने वाला

छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी हिरासत में ले लिया गया है. भुजबल के निजी सहायक (पीए) ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी.

जहां एक ओर महाराष्ट्र में राजनीतिक गतिविधि तेज हैं. वहीं प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार पुणे पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 24 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बाबत जानकारी दी है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सोमवार रात को भुजबल के निजी सहायक (पीए) के फोन नंबर पर कथित तौर पर कॉल कर कहा कि उसने भुजबल की ‘‘सुपारी’’ ली है और वह उन्हें मार डालेगा. भुजबल के निजी सहायक (पीए) ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. आपको बात दें कि भुजबल हाल में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल हो गये हैं.

लोकेशन रायगढ़ जिले के महाड में मिली

मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जांच के दौरान उसकी लोकेशन पड़ोसी रायगढ़ जिले के महाड में मिली. उन्होंने बताया कि पुणे अपराध शाखा ने महाड से आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसे जांच के लिए यहां लाया जा रहा है. भुजबल और अजित पवार समेत एनसीपी के आठ अन्य विधायक दो जुलाई को शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन वाली सरकार में शामिल हो गये थे.

Also Read: महाराष्ट्र में सीक्रेट मीटिंग! बारह बजे रात को एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे फडणवीस और अजित पवार
विभाग बंटवारे को लेकर हुई मुलाकात

अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली जबकि भुजबल समेत अन्य ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. ताजा जानकारी के अनुसार बीती रात उपमुख्यमंत्री अजित पवार सीएम एकनाथ शिंदे के बंगले वर्षा पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे दोनों नेताओं के बीच बातचीत चली. वहीं दूसरी ओर देवेंद्र फडणवीस भी रात को मुख्यमंत्री के आवास वर्षा पर पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें