दिवाली समाप्त होते ही बिहार-झारखंड सहित उत्तर प्रदेश में छठ पूजा की तैयारी शुरू हो चुकी है. 28 अक्टूबर से शुरू हो रहे लोकआस्था के इस महापर्व के लिए बड़ी संख्या में लोग बिहार-झारखंड अपने घर लौट रहे हैं. वैसे में ट्रेनों में भारी भीड़ बढ़ गयी है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन रेलवे ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए 250 छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है. जिससे देशभर के अलग-अलग हिस्सों से बिहार-झारखंड लौट रहे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
रेलवे ने 1.4 लाख बर्थ कराया उपलब्ध
छठ पूजा की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने करीब 1.4 लाख बर्थ ट्रेनों में उपलब्ध कराये हैं. यह जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी. उन्होंने बताया, छठ पूजा को लेकर हमने 250 से अधिक ट्रेनें शुरु की हैं. करीब 1.4 लाख बर्थ उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने सभी लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं और कहा, लोगों के लिए जो भी जरूरी होगा हम उसकी व्यवस्था करेंगे. मैं सबके लिए उल्लास और समृद्ध छठ पूजा की कामना करता हूं.
Also Read: छठ पूजा के लिए बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, ट्रेन पकड़ने के लिए निकलना होगा इतना देर पहले
For Chhath Puja, we have started over 250 trains. Around 1.4 lakhs berths have been made available and we will do whatever is necessary for the people. I wish everyone a very happy and prosperous Chhath Puja: Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/Np4OWXO7Rc
— ANI (@ANI) October 26, 2022
पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
रेलवे द्वारा छठ महापर्व के दौरान देश के विभिन्न शहरों से बिहार आने एवं इस पर्व के उपरांत वापसी यात्रा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पटना-दानापुर-पाटलिपुत्र-गया तक आने एवं जाने वाली 50 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी तक आने-जाने वाली 16 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. कुमार ने बताया कि दरभंगा-सहरसा-सीतामढ़ी-रक्सौल तक आने-जाने वाली 34 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अन्य 24 पूजा स्पेशल ट्रेनों का भी पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से परिचालन किया जा रहा है.