22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला समेत चार नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार को मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने बताया कि जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोमरा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों को मार गिराया है.

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित बीजापुर जिले के वन क्षेत्र में शनिवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को मिरतुर थाना अंतर्गत पोमरा वन क्षेत्र में 30-40 माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. बीजापुर के एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने मीडिया को बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवानों के साथ मुठभेड़ में दो पुरुषों और दो महिलाओं सहित चार नक्सली मारे गए.

पोमरा और हल्लूरगांव के जंगल में मौजूद थे नक्सली

मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार को मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोमरा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों को मार गिराया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि पोमरा और हल्लूरगांव के जंगल में नक्सलियों की संभागीय समिति के सदस्य मोहन कड़ती, सुमित्रा, माटवाड़ा, एलओएस कमांडर रमेश और लगभग 40 अन्य माओवादी मौजूद हैं.

15 मिनट की गोलीबारी के बाद नक्सली फरार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (डीआरजी), विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को गस्त के लिए रवाना किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे जब सुरक्षा बल के जवान पोमरा गांव के जंगल में पहुंचे तब नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि लगभग 15 मिनट तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए.

Also Read: छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर, दोनों पर 6 लाख रुपये का था इनाम
नक्सलियों की नहीं हुई है अभी कोई पहचान

बीजापुर के एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तो वहां से दो महिला समेत चार नक्सलियों का शव मिला. उन्होंने कहा कि इसके अलावा दो रायफल समेत अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है, लेकिन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें