नयी दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों (Assembly Election Results 2022) के बाद की रणनीति बनाने के लिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्रियों ने रविवार को दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के अलावा बैठक में पार्टी के एक और महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने मीडिया को बताया कि आज की बैठक में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Election 2022) समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई. बता दें कि पंजाब (Punjab Election 2022), गोवा (Goa Election 2022) और उत्तराखंड (Uttarakhand Election 2022) में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान आज हो रहा है. यहां दो चरणों की वोटिंग बाकी है, जबकि मणिपुर (Manipur Election 2022) में भी दो चरणों में चुनाव होने हैं. सभी राज्यों में एक साथ 10 मार्च (Assembly Election Results 2022) को मतगणना होगी.
बहरहाल, राहुल-प्रियंका से मुलाकात के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों पर विस्तार से चर्चा हुई. मतगणना के बाद इन राज्यों में पार्टी की क्या रणनीति होगी, उस पर भी चर्चा हुई. श्री गहलोत ने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान और लोकतंत्र के लिए चुनौती बन गयी है. इस चुनौती से निपटने पर भी चर्चा हुई.
Also Read: मणिपुर के नतीजों से तय होगा पूर्वोत्तर में कांग्रेस का भविष्य, 5 सालों में 13 विधायकों के छोड़ा साथ
उन्होंने कहा कि विपक्ष में एकमात्र कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जो लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र और संविधानकी रक्षा में अपना योगदान दें. उन्होंने राजस्थान में फिर से पुरानी पेंशन व्यवस्था (Old Pension Scheme) को बहाल किये जाने के अपने फैसले की तारीफ की. कहा कि नयी पेंशन योजना (New Pension Scheme) से सभी नाखुश थे.
Chhattisgarh, Rajasthan CMs meet Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi to discuss strategy after Assembly election results
Read @ANI Story | https://t.co/knSsVi5EwR#Congress pic.twitter.com/BGqs6gyoeY
— ANI Digital (@ani_digital) February 27, 2022
पांच राज्यों में मतगणना यानी 10 मार्च 2022 के बाद पार्टी की क्या रणनीति होगी, उस पर आज विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में राज्यसभा में रक्त सीटों को भरने की भी रणनीति बनी. इतना ही नहीं, छत्तीसगढ़ की फ्लैगशिप योजना गोधन न्याय योजना जैसी नीतियां कांग्रेस शासित सभी राज्यों में प्राथमिकता के आधार पर लागू की जायेंगी.
Posted By: Mithilesh Jha