22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को दी गई जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा

केंद्र सरकार ने संभावित खतरों के मद्देनजर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को सुरक्षा प्रदान की है. सशस्त्र कमांडो देश में यात्रा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ नजर आएंगे.

केंद्र ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. जानकारी के अनुसार,केंद्र सरकार ने संभावित खतरों के मद्देनजर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को सुरक्षा देने का फैसला किया है. उन्हें सशस्त्र कमांडो की जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा दी गई है. खबरों की मानें तो केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को इस कार्य के लिए करीब 40-45 कर्मियों/जवानों की एक टुकड़ी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया एजेंसी आईबी की ओर से कुछ इनपुट मिला था जिसके आधार पर गृह मंत्रालय ने उन्हें यह सुरक्षा कवर देने का निर्णय लिया. बताया जा रहा है कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा खतरा संबंधी धारणा रिपोर्ट तैयार किया गया था. इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार के लिए कड़ी सुरक्षा की सिफारिश की गयी. आपको बाद दें कि देश में सात चरण में लोकसभा चुनाव कराए जाने हैं जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. आम चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा और इसके बाद छह चरण के मतदान कराए जाएंगे.


Read Also : माधवी लता को दी गई Y प्लस सिक्योरिटी, हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी को दे रहीं हैं टक्कर

कौन हैं मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

सूत्रों के हवाले से जो खबर चल रही है उसके अनुसार, सशस्त्र कमांडो देश में यात्रा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ नजर आएंगे. आपको बता दें कि राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने 15 मई, 2022 को 25 वें मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार ग्रहण किया था. उन्हें 1 सितंबर, 2020 को निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त नियुक्त करने का काम किया गया था.

अंतरराष्ट्रीय खतरों के कारण दी गई सुरक्षा

चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि अंतरराष्ट्रीय खतरों के कारण मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें