25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या कभी नहीं मिल पायेगा कोरोना का वैक्सीन! चीफ साइंटिस्ट की चेतावनी

कोरोना वैक्सीन की तलाश में जुटी टीम की चीफ साइंटिस्ट जेन हॉल्टन ने कहा कि शायद हम कभी कोरोना वैक्सीन की तलाश ना कर पायें. हालांकि हमारी कोशिश पूरी है. उन्होंने कहा कि दुनिया को कोरोना का वैक्सीन बनने का इंतजार के भरोसे बैठने की बजाय प्लान बी पर काम शुरू कर देना चाहिये.

नयी दिल्ली: कोरोना संकट के बीच दुनिया के विभिन्न देशों में वैज्ञानिक इसके वैक्सीन की खोज में जुटे हुये हैं. प्रयास है कि जल्द से जल्ट इस वायरस का टीका तैयार कर लिया जाये ताकि इंसानियत और मानव सभ्यता की रक्षा की जा सके. अमेरिका सहित कई देशों में वैक्सीन का ट्रायल भी किया जा रहा है.

वैक्सीन की तलाश में अभी तक आशातित सफलता नहीं मिली है. लेकिन अब कोरोना वैक्सीन को लेकर मशहूर वैज्ञानिक जेन हाल्टन ने नयी जानकारी दी है. ये जानकारी एक तरीके से दुनिया के लिये चेतावनी जैसी है.

कोरोना वैक्सीन की तलाश में जुटी टीम की चीफ साइंटिस्ट जेन हॉल्टन ने कहा कि शायद हम कभी कोरोना वैक्सीन की तलाश ना कर पायें. हालांकि हमारी कोशिश पूरी है. उन्होंने कहा कि दुनिया को कोरोना का वैक्सीन बनने का इंतजार के भरोसे बैठने की बजाय प्लान बी पर काम शुरू कर देना चाहिये. जेन हाल्टन कोरोना वैक्सीन की तलाश कर रही वैज्ञानिकों की अंतर्राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व कर रही हैं. जेन मूल रूप से ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं.

एचवाईवी एड्स का दिया हवाला

जेन ने एचआईवी वायरस का हवाला देते हुये कहा कि एचआईवी से प्रत्येक साल तकरीबन 8 लाख लोगों की मौत हो जाती है. बीते 40 सालो में एचआईवी एड्स की वैक्सीन नहीं खोजी जा सकी है. हालांकि लोगों की जिंदगी को लंबा कर पाने वाली दवाईयां जरूर हैं लेकिन कोई कारगर वैक्सीन नहीं बना है. जेन ने कहा कि ‘मैं किसी को पैनिक नहीं करना चाहती और ना ही दावे के साथ ऐसा कह रही हूं. बल्कि मैं दुनिया को सतर्क करना चाहती हूं कि वो केवल वैक्सीन की खोज के भरोसे ना बैठे रहें बल्कि प्लान बी पर भी काम करें’.

एक इंटरव्यू में दी चेतावनी

जेन हॉल्टन ने द ऑस्ट्रेलियन अखबार के साथ बातचीत में कोरोना वायरस की वैक्सीन की खोज को लेकर विस्तार से अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि विज्ञान में कुछ भी निश्चित नहीं है. कोरोना वैक्सीन को लेकर जो भी दावा किया जा रहा है वो अवास्तविक है. इतनी जल्दी वैक्सीन का इजाद कर लेना अविश्वसनीय होगा. हालांकि, दुनिया के कई हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि 2021 तक कोरोना वैक्सीन की खोज कर ली जायेगी. अभी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा जा सकता कि, वाकई में ऐसा कब होगा.

दुनिया प्लान बी के लिये तैयार रहे

हालांकि जेन ने कहा कि, मैंने ऐसा इसलिये कहा ताकि दुनिया केवल वैक्सीन के भरोसे ना रहे बल्कि कोरोना वायरस के खात्में के लिये प्लान बी पर भी काम करे. कोई और तरीका भी तलाशा जाये. उन्होंने कहा कि इससे पहले कोरोना समूह के अन्य वायरसों के लिये वैक्सीन नहीं तलाश की जा सकी है. हालांकि गनीमत रही है कि सॉर्स जैसे इस समूह के वायरस खुद ब खूद समाप्त हो गये. कोरोना के मामले में भी ऐसा होगा, अभी नहीं कहा जा सकता.

कई देशों में वैक्सीन तलाशी जा रही

वैसे दुनिया के तमाम देशों में वैज्ञानिक कोरोना वायरस का वैक्सीन इजाद करने में जुटे हुये हैं. अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम साथ मिलकर इस दिशा में काम कर रहे हैं. चीन, जापान और जर्मनी में भी इस दिशा में काम चल रहा है. वैज्ञानिक उम्मीद जता रहे हैं कि इस साल के अंत तक या साल 2021 की शुरूआत में वैक्सीन बना लिया जायेगा. फिलहाल कोरोना संक्रमितों का इलाज हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और एजीथ्रोमाइसीन दवाओं से किया जा रहा है.

केवल यही नहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्दश पर कई देशों ने कोरोना के इलाज में कारगर हो रही चार दवाओं का महापरीक्षण शुरू कर दिया है. वैक्सीन ना सही, लेकिन यदि ये महापरीक्षण सफल रहा तो संभव है कि, कोरोना का सटीक इलाज मिल जाये.

जेन हाल्टन के बारे में पूरी जानकारी

अब आप ये भी जान लीजिये कि जेन हॉल्टन कौन हैं. उनकी बातों का क्या महत्व है. हेन हॉल्टन फिलहाल कोरोना वैक्सीन की खोज में जुटी टीम का नेतृत्व कर रही हैं. इस टीम को बिल गेट्स फाउंडेशन की तरफ से फंड दिया जा रहा है. बता दूं कि जेन को ऑस्ट्रेलिया की सबसे मशहूर और काबिल महामारी एक्सपर्ट के तौर पर जाना जाता है. जेन विश्व स्वास्थ्य संगठन के एग्जीक्यूटिव बोर्ड में रह चुकी हैं. जेन वर्ल्ड हेल्थ असेंबली की प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें