CJI DY Chandrachud : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कॉल किया था. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे पीएम मोदी ने उनकी बड़ी मदद की थी. आखिर क्या थी वो बात और कैसे पीएम मोदी की सलाह उनके काम आई आइए जानते है सबकुछ विस्तार से…
CJI DY Chandrachud ने किया आयुष समग्र कल्याण केंद्र का उद्घाटन
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयुष समग्र कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने उस दौर को याद किया जब कोरोना वायरस चरम पर था और वो भी उस घातक वायरस से ग्रसित थे. उन्होंने कहा कि ‘कोविड फैलने के बाद से मैं आयुष से जुड़ा हुआ हूं. मुझ पर सही मायने में वायरस का गहरा प्रभाव पड़ा था और उसी वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे फोन किया और कहा, ‘आप कोविड से पीड़ित हैं और मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा.’
CJI DY Chandrachud ने अनुभव साझा किया
साथ ही उस कॉल पर दोनों ने कोरोना महामारी के दौरान के अनुभव को साझा किया था. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कि ‘PM मोदी ने मुझसे आगे कहा ‘मुझे एहसास है कि आप अच्छी स्थिति में नहीं हैं, लेकिन हम सब कुछ करेंगे. एक वैद्य हैं जो आयुष में सचिव भी हैं और मैं उनके साथ एक कॉल की व्यवस्था करूंगा जो आपको दवा और सब कुछ भेज देंगे.’ चंद्रचूड़ ने आगे बताया कि जब मैं कोविड से पीड़ित था तो मैंने आयुष से दवा ली. दूसरी और तीसरी बार जब मुझे कोविड हुआ, तो मैंने बिल्कुल भी एलोपैथिक दवा नहीं ली. उन्होंने बताया कि आयुष की वजह से वह पूरी तरह ठीक हुए.
जानें CJI DY Chandrachud ने क्यों जताया दुख
हालांकि, उन्होंने इस बात का दुख जताया है कि सभी जज, उनके परिवार और सुप्रीम कोर्ट के 2000 से ज्यादा स्टाफ सदस्य को वो सुविधाएं नहीं मिलती है जो उन्हें मिलनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि उनके पास जीवन का एक समग्र पैटर्न हो… मैं मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं योग करता हूं. मैं शाकाहारी आहार का पालन करता हूं, पिछले पांच महीनों में मैंने पूरी तरह से शाकाहारी आहार का पालन किया है और मैं इसे जारी रखूंगा.