23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कह दी ये बात

Punjab Election 2022 : सरकार के खिलाफ सिद्धू की प्रतिकूल टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर पंजाब के सीएम चन्नी ने कहा कि वह पार्टी के एक ‘‘वफादार सिपाही'' हैं और पूरी ईमानदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं.

Punjab Election 2022 : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच क्या सबकुछ ठीक हो गया है. दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सीएम चन्नी ने कहा है कि वह नवजोत सिंह सिद्धू के साथ काम करने और पार्टी के लिए कोई भी ‘‘त्याग” करने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी उनके और सिद्धू के बीच चल रहे शीतयुद्ध की पृष्ठभूमि में आयी है.

गौर हो कि सिद्धू अपनी ही पार्टी की पंजाब सरकार की अक्सर आलोचना करते नजर आते हैं. सरकार के खिलाफ सिद्धू की प्रतिकूल टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर पंजाब के सीएम चन्नी ने कहा कि वह पार्टी के एक ‘‘वफादार सिपाही” हैं और पूरी ईमानदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. मैं सिद्धू साहब के साथ काम करने के लिए तैयार हूं और मैं पहले से ही यह कर रहा हूं. मैं पार्टी के लिए कोई भी त्याग करने के लिए हमेशा तैयार हूं. पार्टी मुझे जो भी कहेगी मैं उसका पालन करूंगा.

महामारी के दौरान केजरीवाल का दिल्ली स्वास्थ्य मॉडल विफल

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहरों के दौरान उनका स्वास्थ्य मॉडल पूरी तरह विफल हो गया था. चन्नी ने दावा किया कि महामारी की दो लहरों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी से हजारों लोग इलाज कराने के लिए पंजाब आए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब केजरीवाल पंजाब में दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल को दोहराने का झूठा वादा कर रहे हैं लेकिन पंजाब के लोग ऐसे हथकंडों को भली भांति जानते हैं.

Also Read: Punjab News: मोबाइल-पर्स उड़ाने वाले झारखंड गैग के तीन सदस्य को पंजाब पुलिस ने दबोचा
कांग्रेस नेता लाली मजीठिया आप में शामिल

कांग्रेस नेता लाली मजीठिया शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए और इसके तुरंत बाद उन्हें मजीठा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. पूर्व सांसद साधु सिंह की बेटी बलजीत कौर और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश महासचिव गुरबख्श सिंह भी आप में शामिल हुए. आप के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान और पार्टी के पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा तथा विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने सभी नेताओं को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कराया.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें