15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coldwave Warning: कश्मीर से उत्तराखंड तक बर्फ से सफेद हुए पहाड़, अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी

Coldwave Warning: जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है. दिल्ली समेत हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं.

Cold Wave Warning: उत्तर भारत में अब हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने वाली है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है. कई जगहों पर लगातार बर्फबारी से पहाड़ बर्फ से ढक गये हैं. पहाड़ों के ऊपर बर्फ की एक परत जम गई है. मैदान बर्फ से सफेद हो गये हैं. मौसम विभाग के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या पर ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.

24121 Pti12 24 2024 000099A 1
Coldwave warning: जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है

कश्मीर के ऊंचे इलाकों में आज यानी मंगलवार को बर्फबारी हुई. पूरी घाटी शीतलहर की चपेट में हैं. कश्मीर में भीषण ठंड जारी है और सोमवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा.

24121 Pti12 24 2024 000254A
Coldwave warning: कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी

दक्षिण कश्मीर में पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं गुलमर्ग में रात का तापमान शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. सबसे बड़ी बात की रविवार की रात से यह तापमान करीब तीन डिग्री सेल्सियस कम है. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जबकि पंपोर क्षेत्र का कोनीबल शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा.

24121 Pti12 24 2024 000103A
Coldwave warning: न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 26 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट अनुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग ने 27 दिसंबर से बर्फबारी की संभावना जताई है.

21121 Pti12 21 2024 000073A
Coldwave warning: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य

यही हाल हिमाचल प्रदेश का भी है. हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 100 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. प्रदेश के किन्नौर, लाहौल एवं स्पीति, शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई. खदराला, सांगला शिल्लारू, चौपाल और जुब्बल काफी बर्फबारी हुई है.

24121 Pti12 24 2024 000102B 1
Coldwave warning: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी हो रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और मंडी के बल्ह घाटी में गुरुवार तक घना कोहरा छाए रह सकता है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

24121 Pti12 24 2024 000099A
Coldwave warning: बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण ठंड

उत्तराखंड में भी मौसम के तेवर तल्ख हैं. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. उत्तरकाशी समेत बद्रीनाथ, केदारनाथ,  औली में इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. बर्फबारी देखकर पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं.

24121 Pti12 24 2024 000105B
Coldwave warning: उत्तराखंड में भी मौसम के तेवर तल्ख

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जोरदार ठंड पड़ रही है. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बीते दिन हल्की से सर्दी बढ़ गई है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई और कोहरा छाया रहा. न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आई.

21121 Pti12 21 2024 000419A
New delhi: people sit around a bonfire to warm themselves during a cold winter evening, in new delhi, saturday, dec. 21, 2024. (pti photo)(pti12_21_2024_000419a)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें