12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monkeypox: UAE से केरल पहुंचे व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया निर्देश

केरल में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है. 12 जुलाई को विदेश से केरल लौटे व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है. फिलहाल व्यक्ति के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.

भारत में मंकीपॉक्स की इंट्री हो चुकी है. विदेश से केरल लौटे एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्ष्ण देखने को मिली हैं. वह 12 जुलाई को केरल पहुंचा था. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि विदेश से लौटे व्यक्ति की स्थित स्थिर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. व्यक्ति के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.


जांच के लिए भेजे गए सैंपल 

संदिग्ध व्यक्ति के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि डब्ल्यूएचओ और आईसीएमआर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी कदम उठाए जा रहे हैं. केरल सरकार ने भी मंकीपॉक्स को लेकर गाइडलाइन जारी की है. संक्रमित व्यक्ति की हालत अभी स्थिर है. संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी निकाल ली गई है. जानकारी के अनुसार अबतक व्यक्ति के माता- पिता, टैक्सी चालक, ऑटो चालक और यात्रा के दौरान 11 लोगों के संपर्क में आने की बात सामने आयी है.

स्वास्थय मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र

इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को पत्र में कहा कि मंकीपॉक्स को लेकर जारी दिशा- निर्देश का पालन किया करें. उन्होंने कहा कि सभी संदिग्धों की निगरानी और सही समय पर टेस्टिंग राज्य सरकारें करें. साथ ही मरीजों को समय पर बेहतर उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिए गए हैं.

दुनियाभर में फैल रहा है वायरस

केंद्रीय सचिव ने आगे कहा कि दुनियाभर के 50 देशों में मंकीपॉक्स वायरस की पुष्टि की जा चुकी है. ज्यादातर मामले यूरोप में मिले हैं. उन्होने कहा मंकीपॉक्स धिरे धिरे दुनियाभर में फैल रहा है. जिसके लिए सर्तकता बरतने की जरूरत है. सभी राज्यों को मंकीपॉक्स के खिलाफ तैयारी पूरी करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

जानें कितना खतरनाक है मंकीपॉक्स 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मंकीपॉक्स वायरस एक ऑर्थोपॉक्सवायरस है जो चेचक के समान है. मंकीपॉक्स वायरस जानवरों से मनुष्यों में फैलती है. इस संक्रमण के दौरान 7 से 14 दिनों बाद बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और थकावट के साथ शुरू होते हैं. बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, थकान और मांसपेशियों में दर्द इसके लक्ष्ण हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें