18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राफेल पर फ्रांस में जांच की खबर से कांग्रेस फिर हुई हमलावर, राहुल गांधी बोले- ‘चोर की दाढ़ी…’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि नए खुलासे से कांग्रेस और उसके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यह बात सच साबित हुई कि इस लड़ाकू विमान सौदे में ‘घोटाला' हुआ है. बता दें कि फ्रांस की समाचार वेबसाइट ‘मीडिया पार्ट' की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के साथ 59,000 करोड़ रुपये के राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में फ्रांस के एक न्यायाधीश को ‘बहुत संवेदशील' न्यायिक जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

नई दिल्ली : राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर फ्रांस में तथाकथित तौर पर भ्रष्टाचार को लेकर न्यायिक जांच शुरू होने के दावे वाली रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस ने शनिवार को इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग की है. उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने आना चाहिए और जेपीसी से जांच करानी चाहिए. इस बीच, खबर यह भी है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक छोटा ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘चोर की दाढ़ी.’

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि नए खुलासे से कांग्रेस और उसके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यह बात सच साबित हुई कि इस लड़ाकू विमान सौदे में ‘घोटाला’ हुआ है. बता दें कि फ्रांस की समाचार वेबसाइट ‘मीडिया पार्ट’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के साथ 59,000 करोड़ रुपये के राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में फ्रांस के एक न्यायाधीश को ‘बहुत संवेदशील’ न्यायिक जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सुरजेवाला ने से कहा कि फ्रांस में जो ताजे खुलासे हुए हैं, उनसे साबित होता है कि राफेल सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है. कांग्रेस और राहुल गांधी की बात सही साबित हुई. अब यह घोटाला सबके सामने आ चुका है. उन्होंने दावा किया कि फ्रांस में इस मामले की जो जांच शुरू हुई है, उसके तहत फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद और मौजूदा राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों की भी जांच होगी. राफेल निर्माता कंपनी दसाल्ट की साझेदार भारतीय कंपनी रिलायंस की कंपनी भी जांच के घेरे में है.

सुरजेवाला ने कहा कि अब भ्रष्टाचार सामने है, घोटाला सामने है. क्या प्रधानमंत्री जी सामने आकर राफेल घोटाले की जांच कराएंगे? एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह भाजपा बनाम कांग्रेस का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है तथा ऐसे में प्रधानमंत्री को जेपीसी जांच करानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें