Congress: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी के संबंध में दिल्ली-रायपुर की उड़ान से उतारे जाने के बाद असम पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली के हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट से पवन खेड़ा को बड़ी राहत मिली है और गिरफ़्तारी के बाद अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें अंतरिम जमानत देने का फैसला किया है. अब ऐसे में उनके गिरफ़्तारी पर कई तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है.
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या पीएम और गृह मंत्रालय इस घटना से अनजान हैं? भारत की हालत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है. लोकतंत्र खतरे में है, कानून की हवा निकल गई है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे आपातकाल के लिए इंदिरा गांधी को दोषी मानते हैं लेकिन वे जो कर रहे हैं वह आपातकाल से भी ज्यादा बदतर है.
Are PM & HM unaware of this incident? India’s condition worsening day by day. Democracy is in danger, laws have gone for a toss. They (BJP) blame Indira Gandhi for emergency but what they’re doing is worse than emergency: Ashok Gehlot, Rajasthan CM on Pawan Khera’s arrest pic.twitter.com/PeyTSJdgKs
— ANI (@ANI) February 23, 2023
वहीं, कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी गिरफ़्तारी का विरोध किया. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री को घेरते हुए सवाल किया कि हिमंत बिस्वा सरमा यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह एक वफादार हैं. पवन खेड़ा के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज उसने क्या अपराध किया? हम सच्चाई के लिए लड़ेंगे और वे हमें चुप नहीं करा सकते. हम इसे कानूनी रूप से लड़ेंगे.
Himanta Biswa Sarma is trying to prove that he is a loyalist. Fake FIR registered against Pawan Khera. What crime did he commit? We will fight for the truth & they can’t silence us. We will fight this legally: Randeep Surjewala, Congress MP pic.twitter.com/4LxO0MTbTV
— ANI (@ANI) February 23, 2023
इसी मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी प्रदेश में छापेमारी कर हमारे कार्यक्रम को रोकने की कोशिश कर रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस के हमारे नेताओं को छत्तीसगढ़ आने से रोक रही है. पवन खेड़ा को विमान से उतारना दर्शाता है कि भाजपा कांग्रेस महाधिवेशन से डरी हुई है.
On one hand BJP is trying to stop our program in state by conducting numerous raids & on the other hand they are stopping our Congress leaders from coming to Chhattisgarh. Deboarding Pawan Khera from the plane shows that BJP is scared of Congress Plenary Session: Chhattisgarh CM pic.twitter.com/xlV6rFvA0l
— ANI (@ANI) February 23, 2023
असम पुलिस ने कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख खेड़ा को जब गिरफ्तार किया उस वक्त वह पार्टी के राष्ट्रीय महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर जा रहे थे. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘उन्हें असम पुलिस के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था. हम सिर्फ उनका (असम पुलिस) सहयोग कर रहे थे. उन्हें गिरफ्तार किया गया है.’