29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सैकड़ों एफआईआर दर्ज करा लो लेकिन…’, प्रियंका गांधी पर केस दर्ज होने से भड़की कांग्रेस, जानें पूरा मामला

मामले को लेकर पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की दिशा तय करने के लिए ‘एक्स’ से विवादास्पद पोस्ट को लेकर जानकारी मांगी जाएगी. जानें आखिर क्या है पूरा मामला

मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप वाले विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर इंदौर में प्रियंका गांधी वाड्रा, कमलनाथ और अरुण यादव सरीखे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) खातों के ‘हैंडलर’ (खाता चलाने वाला व्यक्ति) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि वे प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और सभी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सैकड़ों एफआईआर दर्ज कर सकते हैं. मध्य प्रदेश सरकार हो या कोई भी बीजेपी सरकार, भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना अब केंद्र सरकार और भाजपाइयों की आदत बन चुकी है. लेकिन हम इन सब चीजों से डरने वाले नहीं हैं. हम भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे. मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है.

मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब ठेकेदार खुद लिख रहे हैं कि 50% कमीशन लिया जा रहा है तो और क्या सबूत चाहिए? एफआईआर से सच नहीं छुपेगा. वहीं कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि मध्य प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है. यदि मध्य प्रदेश के सीएम को भ्रष्टाचार के सबूत चाहिए तो दो-तीन महीने इंतजार कर लीजिए. कांग्रेस की सरकार आएगी, सबूत दिए जाएंगे और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से डरती है.

मामले को लेकर पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की दिशा तय करने के लिए ‘एक्स’ से विवादास्पद पोस्ट को लेकर जानकारी मांगी जाएगी. इंदौर के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने बताया कि बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ की स्थानीय इकाई के संयोजक नीमेष पाठक ने शिकायत की है कि ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी पत्र सार्वजनिक किया जिसमें ठेकेदारों से ’50 प्रतिशत कमीशन’ मांगे जाने की बात लिखी गई है1 उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इस फर्जी पत्र के आधार पर प्रियंका गांधी, कमलनाथ और अरुण यादव सरीखे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के ‘एक्स’ खातों से ‘‘भ्रामक’’ पोस्ट किये गये.

किन मामलों में केस हुआ दर्ज

इंदौर के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने बताया कि इस शिकायत पर शहर के संयोगितागंज पुलिस थाने में अवस्थी के साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा, कमलनाथ और अरुण यादव के ‘एक्स’ खातों के ‘‘हैंडलर’’ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि यह प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 469 (ख्याति को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जालसाजी) के तहत दर्ज की गई है. पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. मामले से जुड़े विवादास्पद पोस्ट को लेकर एक्स से जानकारी मांगी जाएगी और इस ब्योरे के आधार पर अगला कदम उठाया जाएगा.

Also Read: ‘50% कमीशन वाली है मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार’, आरोप लगाकर बुरे फंसे प्रियंका गांधी और कमलनाथ, केस दर्ज

भ्रष्टाचार के खुलासे से बौखला गयी है बीजेपी

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने मामले पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपनी सरकार द्वारा ठेकेदारों से ‘50 प्रतिशत कमीशन’ लेने के भ्रष्टाचार के खुलासे से बौखला गयी है और कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं के एक्स खातों को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने दावा किया कि अब बीजेपी को लगने लगा है कि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

भाषा इनपुट के साथ


Also Read: Explainer: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में प्रियंका गांधी लगाएंगी सेंध! यहां जानिए ग्वालियर का समीकरण

उल्लेखनीय है कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. पिछले चुनाव में कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में लौटी थी लेकिन मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से बगावत कर दी जिसके बाद कमलनाथ की सरकार गिर गई. इस घटनाक्रम के बाद प्रदेश में फिर एक बार शिवराज सरकार बनी. पिछली बार कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगने वाले सिंधिया इस बार बीजेपी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. हालांकि शिवपुरी में उनके समर्थकों ने पिछले दिनों कांग्रेस का दामन थाम लिया है जिससे कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: अनुसूचित जाति के वोट बैंक पर बीजेपी की नजर, खुद पहुंच रहे हैं पीएम मोदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें