16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget session 2021: राष्ट्रपति के अभिभाषण का बॉयकॉट करेंगी कांग्रेस सहित 16 पार्टियां, सदन में इन मुद्दों पर घिरेगी सरकार

Budget session of Parliament 2021 : संसद का बजट सत्र (Budget session of Parliament) 29 जनवरी से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति (President) संसद के दोनों सदन को संबोधित करेंगे. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने यह जानकारी दी है कि विपक्ष की 16 पार्टियां राष्ट्रपति के अभिभाषण (President's address) का बॉयकॉट (boycot) करेंगी.

Budget session of Parliament 2021 : संसद का बजट सत्र (Budget session of Parliament) 29 जनवरी से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति (President) संसद के दोनों सदन को संबोधित करेंगे. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने यह जानकारी दी है कि विपक्ष की 16 पार्टियां राष्ट्रपति के अभिभाषण (President’s address) का बॉयकॉट (boycot) करेंगी.

गुलाम नबी आजाद ने बताया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण का बॉयकॉट करने का कारण कृषि बिल को दबाव बनाकर पास करवाना है वह भी विपक्ष की अनुपस्थिति में.

ज्ञात हो कि कल से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है, पहले दिन राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा और देश का आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जायेगा. 30 को सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी है, जिसमें संसद की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने के लिए सहमति बनाने का प्रयास किया जायेगा.

देश का बजट एक फरवरी को पेश किया जायेगा. संसद के बजट सत्र इस बार हंगामेदार होने की पूरी संभावना है क्योंकि देश में किसानों का आंदोलन चल रहा है और विपक्ष सरकार के रवैये से खुश नहीं है, इसलिए वे किसानों के मुद्दे को सदन में पूरे जोर-शोर से उठायेंगे.

Also Read: नाबालिग लड़की का हाथ पकड़ना और पैंट की जिप खोलना sexual assault नहीं : बंबई हाईकोर्ट

व्हाट्‌सएप लीक मामले पर भी सदन में हंगामा हो सकता है, क्योंकि कांग्रेस इस मसले को लेकर भी सरकार पर आक्रामक है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भी सोनिया गांधी ने इस मसले को उठाया था, इसलिए इन दो मुद्दों पर कांग्रेस और विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें