Rahul Gandhi Meeting With Punjab Congress Leaders कोरोना संकट के बीच पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर जारी सियासी गुटबाजी खत्म होती नहीं दिख रही है. पंजाब कांग्रेस में जारी इस अंदरूनी लड़ाई को खत्म करने के लिए अब पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद मोरचा संभाल लिया है. इसी के मद्देनजर राहुल गांधी सोमवार को पंजाब कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात की है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी कल यानि मंगलवार को भी दिल्ली में पार्टी के अन्य असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान राज्य में पार्टी के नेताओं के बीच भतभेद को लेकर चर्चा करेंगे.
वहीं, मिल रही जानकारी के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मंगलवार को दिल्ली पहुंचने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह कल पार्टी पैनल से भी मिलेंगे. पैनल की अध्यक्षता राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे हैं. जबकि, हरीश रावत और जेपी अग्रवाल इसके सदस्य हैं. गौर हो कि असंतुष्ट नेता नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा एक बार फिर मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद इन मुलाकातों को अहम माना जा रहा है.
Congress leader Rahul Gandhi is meeting party leaders from Punjab amid factionalism in the state party unit; Gandhi to meet other leaders from the state tomorrow also
— ANI (@ANI) June 21, 2021
बता दें कि बीते दिनों पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पार्टी के विधायक व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मतभेद की खबरें सामने आयी थी. नवजोत सिंह सिद्धू ने कथित तौर पर कहा है कि वह चुनाव में इस्तेमाल होने वाले शो पीस नहीं हैं. बता दें कि पंजाब में पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के नेताओं के बीच मतभेज खुलकर सामने आ चुके हैं. पार्टी के कई नेता मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है. पंजाब में कांग्रेस नेताओं के बीच मन-मुटाव को दूर करने के लिए खड़गे और राज्य के प्रभावी हरीश रावत हस्तक्षेप कर चुके हैं. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है.
Also Read: स्मृति ईरानी का ममता बनर्जी पर हमला, बोलीं- बंगाल में जिन लोगों ने बीजेपी को वोट दिया, उनके खिलाफ किया जा रहा अत्याचारUpload By Samir