अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि फेसबुक के जान-बूझकर भाजपा नेताओं की ‘हेट स्पीच’ वाली पोस्ट्स के खिलाफ ऐक्शन नहीं लिया. द वॉल स्ट्रीट जर्नल के इस रिपोर्ट के बाद भारत में सियासत गरमाती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर ट्वीट कर भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला है.
BJP & RSS control Facebook & Whatsapp in India.
They spread fake news and hatred through it and use it to influence the electorate.
Finally, the American media has come out with the truth about Facebook. pic.twitter.com/Y29uCQjSRP
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि भाजपा और आरएसएस ने भारत में फेसबुक और वाट्सएप को अपने नियंत्रण में रखा हुआ है. वे इसके माध्यम से फर्जी खबरें और नफरत फैलाते हैं और इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करते हैं. कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि आखिरकार, अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक के बारे में सच्चाई को सामने लाया है.
Also Read: Viral Video: बीजेपी सांसद ने दी कोरोना से बचने की अनोखी सलाह, वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फेसबुक जान-बूझकर भाजपा नेताओं की ‘हेट स्पीच’ वाली पोस्ट्स के खिलाफ ऐक्शन नहीं लेता. इस रिपोर्ट के बाद फेसबुक ने भाजपा नेता टी राजा सिंह के उस पोस्ट को हटाया जिसे लेकर द वॉल स्ट्रीट जर्नल में रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी. रिपोर्ट में तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह की एक पोस्ट का हवाला दिया गया था जिसमें फेसबुक के नियमों का उल्लघंन हुआ था.
वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने फेसबुक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि फेसबुक झूठ का सबसे बड़ा मंच है. समाजिक संस्कृति और उचित बहस के लिए फेसबुक बहुत बड़ा खतरा है. उन्होंन संसद से आग्रह किया फेसबुक की कार्यशैली की जांच करे. दिग्विजय ने लिखा कि मार्क जकरबर्ग कृपया इस पर बात करें. प्रधानमंत्री मोदी के समर्थक अंखी दास को फेसबुक में नियुक्त किया गया जो खुशी-खुशी मुस्लिम विरोधी पोस्ट को सोशल मीडिया पर अप्रूव करता है. आपने साबित कर दिया कि आप जो उपदेश देते हैं उसका पालन नहीं करते.
Posted By : Rajat Kumar