19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नेता ने खून से लिखी चिट्ठी, राहुल गांधी को नहीं बनाया गया अध्यक्ष तो….

CWC meeting, Sonia Gandhi, remain interim president, Congress Working Committee कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भारी हंगामेदार रही. 7 घंटे लंबी चली बैठक में फैसला लिया गया कि सोनिया गांधी फिलहाल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. अगले 6 महीने में कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुन लिया जाएगा.

नयी दिल्ली : कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भारी हंगामेदार रही. 7 घंटे लंबी चली बैठक में फैसला लिया गया कि सोनिया गांधी फिलहाल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. अगले 6 महीने में कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुन लिया जाएगा.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी को लेकर पार्टी दो धड़े में बंटी हुई नजर आयी. कुछ नेताओं ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग पर अड़े रहे तो कुछ नेता नेतृत्व में बदलाव की मांग करने लगे. इस बीच राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने की मांग को लेकर एक कांग्रेसी नेता ने अपने खून से सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. जिसमें उसने मांग की है कि राहुल गांधी को ही कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए.

दिल्ली से कांग्रेस पार्षद संदीप तंवर ने सोनिया गांधी को अपने खून से पत्र लिखा, सोनिया गांधी जी श्री राहुल गांधी ने पार्टी को अपने खून-पसीने से सींचा है. बुरे समय में लोगों की आवाज सड़क से लेकर संसद तक उठायी है. अगर राहुल जी को अध्यक्ष नहीं बनाया गया तो यह फैसला पार्टी के हित में नहीं होगा.

गौरतलब हो कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक सोमवार को भारी गहमागहमी भरा रहा. बैठक में सोनिया गांधी को पत्र लिखने का मुद्दा हावी रहा. पत्र मुद्दे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी खासा नाराज नजर आये. सोनिया गांधी ने तो पद छोड़ने की पेशकश कर दी थी और कहा कि सीडब्ल्यूसी नया अध्यक्ष चुनने के लिए प्रक्रिया आरंभ करें. हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कुछ अन्य नेताओं ने उनसे आग्रह किया कि वह पद पर बनी रहें.

Also Read: CWC Meeting : सोनिया गांधी बनी रहेंगी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष, नये प्रमुख के लिए करना होगा इंतजार

गुलाम नबी आजाद और पत्र लिखने वाले कुछ नेताओं पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी काफी नाराज नजर आये. सोनिया ने पत्र का हवाला देते हुए अपने इस्तीफे पर अड़ गयीं. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे पर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि जब पार्टी राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रही थी और सोनिया गांधी अस्वस्थ थीं तो उस समय ऐसा पत्र क्यों लिखा गया.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें