नयी दिल्ली: राजस्थान में सचिन पायलट की बगावत के बाद छिड़ा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस पार्टी पहले ही सचिन पायलट को डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर चुकी है.
बागी विधायकों को कारण बताओ नोटिस
उनका साथ देने वाले बागी विधायकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है. इस बीच कांग्रेस के गहलोत समर्थक और सचिन पायलट समर्थक पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. सत्तारूढ़ कांग्रेस और राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं.
प्रेस वार्ता में बरसे रणदीप सिंह सुरजेवाला
इनके बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता की. इसमें उन्होंने कई सनसनीखेज खुलासे किये. बीजेपी पर तो हमला बोला ही, बागी विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भी एलान किया. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि गुरुवार को मीडिया में कुछ चौंकाने वाले ऑडियो टेप चलाये गये. उन्होंने इनके आधार पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर गंभीर आरोप लगाये.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर आरोप
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश का अगुआ बताया. उन्होंने कहा कि ऑडियो टेप से स्पष्ट होता है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी नेता संजय जैन और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने विधायकों को रिश्वत देने और राजस्थान सरकार को गिराने की साजिश रची.
2 बागी विधायकों को पार्टी से निलंबित किया
प्रेस वार्ता में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एलान किया कि, कांग्रेस आलाकमान ने बागी विधायक भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट पर विरोधी पार्टी को विधायकों की सूची उपलब्ध करवाने का आरोप है. उन्हें आगे आकर इन आरोपों पर अपना पक्ष सार्वजनिक करना चाहिये.
रणदीप सिंह सुरेजवाला ने कहा, हमारी मांग है कि कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन पर मुकदमा दर्ज किया जाये. जांच होनी चाहिये कि विधायकों को रिश्वत देने के लिये काले धन की व्यवस्था किसने की. किसे-किसे रिश्वत दी गयी.
राज्य में रची गयी सरकार गिराने की साजिश!
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि ऑडियो टेप के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिये. टेप की भी जांच होनी चाहिये. लेकिन, मुझे संदेह है कि वे जांच को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिये एक वारंट निकालकर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिये.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश की गयी. इसका हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं. हमारी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप से मांग है कि इन सबूतों के आधार पर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाये और उन्हें गिरफ्तार किया जाये.
सचिन पायलट ने कर दी थी बगावत
बता दूं कि बीते कई दिनों से राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है. इसकी शुरूआत तब हुई जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गठित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बीजेपी के 2 कथित नेताओं को हॉर्स ट्रेडिंग मामले में गिरफ्तार किया. बाद में इस सिलसिले में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट को भी पूछताछ के लिये बुलाया गया. इसके बाद से ही सचिन पायलट ने खुलकर बगावती रुख अख्तियार कर लिया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार अल्पमत में है.
Posted By- Suraj Kumar Thakur