14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 को बुलायी AICC की बैठक, कई बड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

Sonia Gandhi, June 24, AICC : नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 जून को पार्टी के महासचिवों और प्रभारियों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है. बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. बताया जाता है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ महंगाई के मुद्दे पर चर्चा पर बात होगी.

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 जून को पार्टी के महासचिवों और प्रभारियों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है. बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. बताया जाता है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ महंगाई के मुद्दे पर चर्चा पर बात होगी.

मालूम हो कि जुलाई में संसद का मानसून सत्र शुरू होनेवाला है. बैठक में सरकार की विफलताओं को उजागर करने के साथ-साथ संसद में मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा किये जाने की उम्मीद है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आम लोगों की समस्याओं को लेकर सड़क पर भी उतरने की तैयारी है.

सूत्रों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस की ओर से शुरू किये जानेवाले सर्वे को लेकर भी चर्चा बैठक में किये जाने की उम्मीद है. बताया जाता है कि आगामी विधानसभा चुनावों को लकर भी बैठक में चर्चा की जा सकती है. बैठक 24 जून को सुबह 10 बजे शुरू होगी.

पिछले साल संसद में पारित तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को कांग्रेस ने समर्थन दिया है. साथ ही पार्टी सरकार पर भी लगातार हमलावर रही है. इसके अलावा हाल ही में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के 100 रुपये के पार जाने को लेकर भी सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है.

मालूम हो कि कांग्रेस ने किसान उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम-2020, किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम-2020 पर समझौता और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम-2020 को किसान आंदोलन के समर्थन में रद्द करने की मांग कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें