सेना भर्ती की अग्निपथ स्कीम से लेकर ईडी की कार्रवाई का विरोध करने वाली कांग्रेस अब एक बार फिर बड़े आंदोलन करने के मूड में है. इस बार कांग्रेस महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरकर हल्ला बोल करेगी. कांग्रेस महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी में है. 5 अगस्त को कांग्रेस देश में मूल्य वृद्धि और बेरोजगारी को लेकर राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. दिल्ली में कांग्रेस के सांसद विरोध दर्ज कराने के लिए संसद से चलो राष्ट्रपति भवन का आयोजन करेंगे. इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार पार्टी को प्रदर्शन नहीं करने को लेकर दबाव बना रही है.
प्रदर्शन के खिलाफ केन्द्र सरकार बना रही है दबाव- माकन: इधर, कांग्रेस नेता अजय माकन ने आज यानी बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस पर विरोध-प्रदर्शन न करने को लेकर दबाव बना रही है. अजय माकन ने कहा है कि आज हमें डीसीपी का एक पत्र मिला कि हम 5 अगस्त को विरोध नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि एआईसीसी (AICC) को पुलिस छावनी में बदल दिया गया. हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार चाहे जितना चाहे दबा सकती है, लेकिन हम महंगाई, बेरोजगारी, खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी का विरोध करेंगे और जेल जाने पर भी अपना कार्यक्रम जारी रखेंगे.
Today we received a letter from DCP that we can't protest on Aug 5 & AICC was turned into a Police cantonment. Govt may suppress us as much as they want but we'll protest against inflation, unemployment, GST on edible items & go ahead with our schedule even if jailed: Ajay Maken https://t.co/jApTHhAqBP pic.twitter.com/x36GYIQCbG
— ANI (@ANI) August 3, 2022
गौरतलब है कि, कांग्रेस के प्रदर्शन के खिलाफ दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बुधवार शाम को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय से लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हम लोग 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन को रोकने की केन्द्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है.
हर हाल में करेंगे विरोध प्रदर्शन: कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि पार्टी 5 अगस्त को हर हालत में जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार हमें जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने से नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा कि पार्टी तय कार्यक्रम के अनुसार अपना आंदोलन जारी रखेगी. अगर सरकार चाहे तो हमे जेल में डाल सकती है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.
Also Read: ‘फ्री राजनीतिक कल्चर’ पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल ने कही ये बात