MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बच एक महीने का वक्त बचा है. इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी पूरी तरह से सक्रिय है. इस क्रम में कांग्रेस ने रविवार को मध्य प्रदेश विधानसभा की 144 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए है. इंदौर-1 सीट प्रदेश की हॉट सीट में से एक है जहां से कांग्रेस ने संजय शुक्ला को मैदान में उतारा है. कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद शुक्ला ने कहा कि एक तरफ धन बल और गुंडे हैं और दूसरी तरफ समाजसेवी और बेटा है, यह चुनाव बेटे और एक समाजसेवी का है जिसने समाज की सेवा की है. आपको बता दें कि इंदौर-1 सीट से बीजेपी ने अपने फायरब्रांड नेता कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की पहली सूची आने के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अच्छा है, मैं इसका स्वागत करता हूं…मेरे ख्याल से वे 44 सीटें भी नहीं जीत पाएंगे, सब फ्यूज बल्ब हैं…आइए इस बीच नजर डालते हैं इंदौर-1 सीट पर जहां वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है.
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को क्या टक्कर दे पाएंगे कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा क्रमांक-1 से उम्मीदवार बना कर इस सीट अपने पाले में लाने का मन बना चुकी है. यहां चर्चा कर दें कि कैलाश विजयवर्गीय इंदौर की अलग-अलग सीटों से चुनाव लड़ चुके हैं. कैलाश विजयवर्गीय उन नेताओं में से हैं जो कभी चुनाव में पराजित नहीं हुए हैं. संजय शुक्ला 2018 के विधानसभा चुनाव में इंदौर-1 से जीतकर पहली बार विधायक बने थे. संजय शुक्ला की बात करें तो उन्होंने पिछले चुनाव में बीजेपी नेता सुदर्शन गुप्ता को 8163 वोटों से हराया था. संजय शुक्ला की इंदौर शहर में लोगों के बीच अच्छी पकड़ मानी जाती है. इस बार भी कांग्रेस ने संजय शुक्ला पर भरोसा जताया है और इस सीट से मैदान में उतारा है.
इंदौर-1 विधानसभा सीट का समीकरण क्या है जानें
इंदौर-1 विधानसभा सीट पर नजर डालें तो यहां 3 लाख 48 हजार मतदाता हैं. इस विधानसभा में 178819 पुरुष मतदाता है जबकि 169107 महिला मतदाताओं की संख्या हैं. विधानसभा क्रमांक-01 पर अधिकांशतः बीजेपी का कब्जा रहा है. इस क्षेत्र की बात करें तो यहां ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. जैन समुदाय के मतदाता भी इस सीट पर हार-जीत में बड़ी भूमिका अदा करते दिखते हैं. 2013 के चुनाव पर नजर डालें तो यहां बीजेपी ने सुदर्शन गुप्ता को मैदान में उतारा था. उन्हें 99558 वोट देकर मतदाताओं ने विजय दर्ज करवाया था. 2013 के चुनाव में निर्दलीय कमलेश खंडेलवाल को 54176 वोटों अंतर से सुदर्शन गुप्ता ने हराया था. वहीं कांग्रेस के दीपू यादव को 37595 मतों से ही संतोष करना पड़ा था.
जानें आखिर कौन हैं संजय शुक्ला
संजय शुक्ला की बात करें तो वे धनाढ्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता का नाम विष्णु प्रसाद शुक्ला है जो बीजेपी के कद्दावर नेता रहे हैं. विष्णु प्रसाद शुक्ला 70 के दशक में बीजेपी संगठन से जुड़े थे. उन्होंने दो बार विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए. भले ही वे चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन उनकी हसरत को उनके बेटे ने पूरी की. 2018 के विधानसभा चुनाव में विष्णु प्रसाद शुक्ला के छोटे बेटे संजय शुक्ला ने पूरी की थी. संजय शुक्ला कांग्रेस के टिकट से एक नंबर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने.
Also Read: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव#WATCH मध्य प्रदेश: इंदौर-1 से चुनावी मैदान में उतारे जाने पर कांग्रेस नेता संजय शुक्ला ने कहा, "एक तरफ धन बल और गुंडे हैं और दूसरी तरफ समाजसेवी और बेटा है, यह चुनाव बेटे और एक समाजसेवी का है जिसने समाज की सेवा की है…" pic.twitter.com/csuD7Y7sJo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2023
गौर हो कि गत 13 अक्टूबर को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने बैठक कर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई थी. बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा था कि श्राद्ध खत्म होने के साथ ही नवरात्रि के पहले दिन उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की जाएगी. इसके बाद रविवार को नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में कई हॉट सीट है जहां कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है.
#WATCH इंदौर: कांग्रेस की सूची जारी होने पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "अच्छा है, मैं इसका स्वागत करता हूं। मेरे ख्याल से वे 44 सीटें भी नहीं जीत पाएंगे, सब फ्यूज बल्ब हैं।" pic.twitter.com/mliBro4o8p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2023