13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसा: पहले बोगी पलटी या फिर मालगाड़ी से हुई टक्कर? ओडिशा-बंगाल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Coromandel Express train accident : ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस की चार से छह बोगियां शुक्रवार की शाम करीब 7.20 मिनट पर बेपटरी हो गई. एक रिपोर्ट के अनुसार, बोगियों को पलटने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दूसरी लाइन पर आ रही मालगाड़ी से टकरा गई.

Undefined
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसा: पहले बोगी पलटी या फिर मालगाड़ी से हुई टक्कर? ओडिशा-बंगाल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 7

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब 7.20 मिनट पर कोरोमंडल एक्सप्रेस के 4 से 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसमें करीब 50 से अधिक लोगों के मारे जाने की आंशक है और करीब 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के समाचार के अनुसार, ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यह दूसरी लाइन पर सामने से आ रही एक मालगाड़ी से टकरा गई.

Undefined
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसा: पहले बोगी पलटी या फिर मालगाड़ी से हुई टक्कर? ओडिशा-बंगाल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 8

रेलवे के अधिकारियों के हवाले से एजेंसी ने खबर दी है कि यह हादसा शाम 7.20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ. उस समय कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल की ओर जा रही थी.

Undefined
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसा: पहले बोगी पलटी या फिर मालगाड़ी से हुई टक्कर? ओडिशा-बंगाल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 9

खबर लिखे जाने तक ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू ने बताया कि अब तक 50 से अधिक लोगों को बालासोर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पटरी से उतरे डिब्बों में कई लोग फंसे हुए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए आपातकालीन सेवा कर्मियों की मदद कर रहे थे, लेकिन अंधेरा होने की वजह से अभियान में दिक्कतें आईं.

Undefined
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसा: पहले बोगी पलटी या फिर मालगाड़ी से हुई टक्कर? ओडिशा-बंगाल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 10

दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेन को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सत्यव्रत साहू और राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया.

Undefined
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसा: पहले बोगी पलटी या फिर मालगाड़ी से हुई टक्कर? ओडिशा-बंगाल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 11

रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) की चार टुकड़ियां, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन टुकड़ियां और 60 एंबुलेंस घायलों को बचाने के काम में जुटी हैं. दुर्घटना के मद्देनजर ओडिशा सरकार और रेलवे ने हेल्पलाइन की शुरुआत की है.

Undefined
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसा: पहले बोगी पलटी या फिर मालगाड़ी से हुई टक्कर? ओडिशा-बंगाल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 12

अब अगर किसी को हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना हो, तो ट्रेन संख्या 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के लिए हावड़ा स्टेशन पर इस 033-26382217 के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा खड़गपुर रेलवे स्टेशन 8972073925 और 9332392339 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. ओडिशा के बालासोर के लिए 8249591559 और 7978418322 हेल्पलाइन नंबर संपर्क किया जा सकता है और शालीमार स्टेशन पर 9903370746 हेल्पलाइन नंबर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें