14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Update: भारत में कोरोना का बढ़ा खतरा, एक हफ्ते में 9 गुना बढ़ गई एक्टिव मरीजों की संख्या

Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर जोर पकड़ी जा रही है. कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर लगाम लगने की फिलहाल कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. देश में मंगलवार को एक दिन में कोरोना के 1 लाख 68 हजार 63 नए मामले सामने आये. एक हफ्ते में 9 गुना बढ़ गई एक्टिव मरीजों की संख्या.

Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर जोर पकड़ी जा रही है. कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर लगाम लगने की फिलहाल कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. देश में मंगलवार को एक दिन में कोरोना के 1 लाख 68 हजार 63 नए मामले सामने आये. वहीं, कोरोना से 277 लोगों की मौत हो गई. बीते एक हफ्ते में 9 गुना बढ़ गई एक्टिव मरीजों की संख्या. जबकि, 69,959 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घरों को लौट गये.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो, देश में आज के मामले जोड़ दिए जाएं तो संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,58,75,790 हो गई है. जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 8,21,446 हो गई है. यानी बीते एक हफ्ते में 9 गुना बढ़ गई एक्टिव मरीजों की संख्या. वहीं, कोरोना से तबक 3,45,70,131 कुल रिकवरी हो गई है. जबकि कोविड से 4,84,213 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं.

गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के मामले सबसे तेज गति से बढ़ रहे हैं. बढ़ती कोरोना की रफ्तार को लेकर दिल्ली में आज सीएम अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. वहीं, अन्य भागों की बात करें तो कई और राज्यों में कोरोना को लेकर पाबंदियां लगा दी गई है. गुजरात सरकार ने पतंगबाजी के लिए सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और खुले मैदानों में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है. पंजाब में भी कई नये गाइडलाइन जारी किए गये हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ी सभाओं जैसे रैलियों और विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा सिनेमाघरों और खेल परिसरों को बंद कर दिया है. आठ और जिलों में पाबंदियों बढ़ा दी है. सिरसा, रेवाड़ी, जींद, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, कैथल, भिवानी और हिसार- इन आठ जिलों में भी पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. इसके अलावा राज्य में जनसभाओं, रैलियों, धरना, विरोध प्रदर्शन इत्यादि पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें