13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Alert: खत्म नहीं हुआ कोरोना! भारत के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की

Corona Alert: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मौजूदा हालात तथा जन स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक की.

Corona Alert in India: भारत के कई राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मौजूदा हालात तथा जन स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीन पवार, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के राजीव बहल, नीति आयोग से वीके पॉल, गृह सचिव अजय भल्ला, पीएमओ के अधिकारी और अन्य मौजूद रहें.

भारत में कोरोना के 1,134 नये मामले दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 1,134 नये मामले दर्ज किये गये हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पहुंच गयी है. सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से पांच लोगों की मौत होने के साथ मृतक संख्या 5,30,813 हो गयी है. अद्यतन आंकड़ों में केरल, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक मौत दर्ज की गई, जबकि केरल में पूर्व में हुई मौत कोविड-19 से होने की पुष्टि होने पर संबंधित आंकड़ों में शामिल किया गया. दैनिक संक्रमण दर 1.09 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.98 प्रतिशत दर्ज की गयी.


केरल सरकार ने सभी जिलों को किया अलर्ट

वहीं, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में कोविड के मामलों में मामूली वृद्धि हुई है. राज्य में मंगलवार को 172 मामले सामने आए, जबकि सक्रिय मामले 1026 हैं. वहीं, 111 लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों को अलर्ट किया गया है.

जानिए भारत में अब तक कितने लोगों को लगी वैक्सीन?

देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी जारी है. अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.64 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है. 102.73 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है. इसके अलावा, 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है. साथ ही 22.71 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें