Corona Cases In Delhi Mumbai And Other States Latest News Updates देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है और कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,462 नए मामले सामने आए है और पॉजिटिविटी रेट 29.74 प्रतिशत पहुंच गयी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस अवधि के दौरान 20,159 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. जबकि, 161 लोग कोरोना से संक्रमित होकर अपनी जान गंवा चुके है. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक सक्रिय मामलों की संख्या 74,941, कुल डिस्चार्ज 7,66,398 और कुल मृत्यु 12,121 दर्ज की चुकी है.
अब बात देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,479 नए मामले प्रकाश में आए है और 53 मौतें दर्ज की गई है. वहीं, अब तक मुंबई में 12,347 मौतें और सक्रिय मामले 87,698 दर्ज हुए है. उधर, महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7107 मामले सामने आए है तथा 85 मौतें और 3987 रिकवरी रिपोर्ट की गई है. जबकि, कुल मामले 3,23,106, कुल रिकवरी 2,47,590, सक्रिय मामले 69,243 और कुल मृत्यु 6273 दर्ज हुई है. समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लगे कर्फ्यू में रविवार को मुंबई की सड़कें सुनसान दिखीं.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 68,631 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 45,654 लोग डिस्चार्ज हुए और 503 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. वहीं, राज्य में कुल सक्रिय मामले 6,70,388, कुल डिस्चार्ज 31,06,828 और कुल मृत्यु 60,473 दर्ज की गयी है.
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,723 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, 5,925 लोगों को डिस्चार्ज किए जाने के साथ ही 42 मौतें दर्ज हुई है. वहीं, राज्य में अब तक कोरोना के कुल 9,91,451 मामले प्रकाश में आए है. साथ ही सक्रिय मामले 70,391, कुल डिस्चार्ज 9,07,947 और कुल मृत्यु 13,113 दर्ज हुई है.
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,340 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 3,981 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के साथ ही 110 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4,04,561 हो गयी है. जबकि, कुल डिस्चार्ज 3,37,545, सक्रिय मामले 61,647 और कुल 5,377 मौतें हो चुकी है. कुल 1,02,88,012 लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,514 नए मामले सामने आए हैं और 3,084 लोग डिस्चार्ज हुए तथा 42 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. वहीं, राज्य में अब तक कुल मामले 4,14,869, कुल मृत्यु 3,151, कुल डिस्चार्ज 3,44,331 और सक्रिय मामले 67387 पहुंच गयी है.
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2630 नए मामले दर्ज किए गए है. जिसमें देहरादून में 1281 और हरिद्वार में 572 मामले शामिल हैं. राज्य में अब तक कुल मामलों की संख्या 1,24,033 पहुंच गयी है.
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,067 नए मामले सामने आए हैं और इस अवधि में 4,603 लोग डिस्चार्ज किए गए है तथा 81 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. राज्य में अब तक कुल मामले 11,61,065, कुल डिस्चार्ज 10,14,152, कुल मृत्यु 13,351 और सक्रिय मामले 1,33,543 पहुंच गयी है.
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 118,257 नए मामले सामने आए है और 4,565 लोगों को डिस्चार्ज किए जाने के साथ ही 25 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. राज्य में अब तक संक्रमण से कुल 4,929 लोगों की मृत्यु हुई और अब तक 11,40,486 लोग डिस्चार्ज हुए है.
Also Read: कोरोना पॉजिटिव 59 वर्षीय महिला मरीज से अश्लील हरकत करने के आरोप में वार्ड बॉय गिरफ्तार
Upload By Samir